Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंडप हल्दी मंगलगीत के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू, नरयावली विधानसभा के 1 जून को होगे लगभग 1000 सामूहिक विवाह

मंडप हल्दी मंगलगीत के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू, नरयावली विधानसभा के 1 जून को होगे लगभग 1000 सामूहिक विवाह

सागर,31 मई,2023 : कल 1 जून को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत नरयावली विधानसभा के रजाखेड़ी बजरिया में सुबह 8 बजे प्रारम्भ होंगे ।। जिसमे 1000 से ज्यादा विवाह के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं ।। इसके पूर्व आज बुंदेली और सनातनी परंपरा अनुसार मंडप  और मंगलगीत के कार्यक्रम हुए ।।मंडप की परंपरा अनुसार मंडप पंगत का आयोजन भी किया गया जिसमें कढ़ी भात बरा आदि पारंपरिक व्यंजन रखे गए । विधायक प्रदीप लारिया और उपस्थित कार्यकर्ताओ को हल्दी लगाने की रस्म भी की गई ।



वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम 7 शिफ्ट में सम्पन्न होंगे इसके लिए 151 वेदी बनाई गई हैं ।। विवाह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध बुंदेली लोकगीत गायक जित्तू खरे द्वारा गाए जाएंगे ।


विवाह स्थल पर सभी वैवाहिक जोड़ों के विवाह बुंदेली परंपरा अनुसार ही होंगे जिसमे दलदल घोड़ी होगी,बारात का स्वागत रमतूला और शहनाई से होगा और कन्याओ की विदाई शाही डोली से होगी ।। जिसमें स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया , मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों सहित समाजसेवी व बाराती उपस्थित रहेंगे ।।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive