Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Shatabdi Express शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी बीना जंक्शन पर, सागर वासियों की थी लंबे समय से मांग▪️कल 12 अप्रैल से रुकेगी शताब्दी ट्रेन

Shatabdi Express शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी बीना जंक्शन पर, सागर वासियों की थी लंबे समय से मांग
▪️कल 12 अप्रैल से रुकेगी शताब्दी ट्रेन

तीनबत्ती न्यूज
सागर,11 अप्रैल ,2023 : सागर के लिए भी सौगात शताब्दी एक्सप्रेस  ट्रेन Shatabdi Express Train
को लेकर मिली है। इसका स्तापेज बीना BINA जंक्शन पर होगा। लंबे समय से इसकी मांग थी।   जिले के लोगों की लंबे समय से की जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की मांग आखिरकार पूरी हो गई। 12 अप्रैल से बीना रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने वर्तमान में अभी शताब्दी एक्सप्रेस का 6 माह का अस्थायी स्टॉपेज दिया है। 


लोग शताब्दी एक्सप्रेस में कर सकेंगे यात्रा
रेलवे एटीएम दीपक गुप्ता ने इस संबंध सीनियर डीओएम, जबलपुर, भोपाल और कोटा के लिए पत्र जारी किया है। सालों से चली आ रही बीना और जिले के लोगों की मांग को रेलवे ने पूरा करते हुए 12 अप्रैल से शताब्दी एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय है, जिसका निश्चित
 जिसका निश्चित रूप से लोगों के लिए फायदा मिलेगा।


यह है समय सारणी


रेलवे ने इस संबंध में समय सारणी भी जारी की है। इसके अनुसार 12002 नई दिल्ली - रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12.40 बजे जंक्शन पहुंचेगी, जो दो मिनट रुककर 12.42 बजे रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होगी। 12001 रानीकमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रानी कमलापति से चलकर शाम 5 बजे जंक्शन पहुंचेगी, जो दो मिनट रुकते हुए शाम 5 बजकर 2 मिनट पर नई दिल्ली की ओर रवाना होगी।

लंबे समय से थी मांग

बुंदेलखंड अंचल में रेल सुविधाएं बढ़ाने को लेकर समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक महेश राय  ,रेल सेवा सुधार समिति के रवि सोनी  आदि लोग लगातार प्रयास करते रहे है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive