Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagqr: पुलिस आरक्षक नेपारिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या

Sagqr: पुलिस आरक्षक नेपारिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या 


सगर,13 अप्रैल 2023.सागर शहर के  गोपालगंज थाना क्षेत्र के पीटीसी ग्राउंड के पास स्थित पुलिस अकादमी के आवास में आरक्षक ने फंदा लगाकर  आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पीएम कराकर शव परिवार वालों को सौंपा दिया गया है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार जेएनपीए में पदस्थ आरक्षक दीपक पटैरिया उम्र 32 साल निवासी पुलिस अकादमी क्वार्टर पीटीसी ग्राउंड के पास अपने घर पर थे। इसी दौरान आरक्षक पत्नी वैष्णवी पटैरिया के साथ पारिवारिक कारणों के चलते विवाद हुआ। विवाद के बाद आरक्षक दीपक कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो दीपक ने खोला नहीं। उन्होंने तुरंत अपने परिचितों को फोन लगाकर मामले की सूचना दी। परिचित घर पहुंचे और खिड़की से झांककर देखा तो दीपक फंदे पर झूल रहे थे। मामले की सूचना गोपालगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर फंदे से शव नीचे उतारा। शव का पंचनामा बनाकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।गुरुवार को शव का पीएम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। मृतक दीपक और वैष्णवी की करीब 4 से 5 साल फल शादी हुई थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive