SAGAR: अवैध शराब का परिवहन करते दो कारों को पकड़ा पुलिस ने▪️पुलिस को देख आरोपियों ने किए हवाई फायर▪️ सवा लाख की शराब और रिवाल्वर के साथ दो पकड़े गए

SAGAR: अवेध शराब का परिवहन करते दो कारों को पकड़ा पुलिस ने
▪️पुलिस को देख आरोपियों ने किए हवाई फायर
▪️ सवा लाख की शराब और रिवाल्वर के साथ दो पकड़े गए

तीनबत्ती न्यूज

सागर,18 अप्रैल,2023 । पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर के द्वारा संचालित माफिया के विरुद्ध संचालित अभियान मे  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवेध शराब परिवहन करने वालो को पकड़ा। 

सुरखी पुलिस ने पकड़ी शराब कार में

थाना सुरखी पुलिस को मोकलपुर तिराहा से मढखेरा रोड अवैध शराब ले जाने एवं अवैध शराब पल्टी करने की सूचना प्राप्त होने के उपरांत सूचना की तस्दकी हेतु थाना सुरखी से पुलिस टीम गठित कर रवाना किया जो मदखेडा रोड पर 02 चार पहिया वाहन शराब की पल्टी करते हुये मिले । 



आरोपियों ने पुलिस को देख किए हवाई फायर,रिवाल्वर जब्त

आरोपियो द्वारा भय दिखाने एवं पकडे जाने की आशंका पर हवाई फायर कर भयभीत किया गया। परन्तु पुलिस द्वारा निर्डरता व सूजबूझ से उक्त दोनो वाहनो वेन्यू कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 9455 से 10 पेटी अवैध देशी लाल मसाला शराब, एवं मारुति ओमनी कार कमांक एमपी 04 बीए 4138 से 15 पेटी, दोनो फोर व्हीलर वाहन से कुल 25 पेटी कुल कीमती 1,25,000 रू. एवं दोनो फोर व्हीलर वाहन कीमती 5,00,000 की जब्ती हुई।


 आरोपी 01. भूपेन्द्र पिता कुंअरसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैजरामाफी से घटना में प्रयुक्त एक 32 बोर रिबाल्बर एवं 04 जिंदा कारतूस तथा खाली कारतूस कीमती 1,50,000 रू. से जप्त किया गया है। आरोपी 01, भूपेन्द्र पिता कुंअरसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैजरामाफी 02, कृष्णा पिता ओमप्रकाश तिवारी निवासी फूलबाग थाना गौरझामर से कुल मशरूका कीमती 7,75,000 रू. की विधिवत् जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया ।


आरोपियो के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं 336 ताहि 30 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। शराब के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियो की संलिप्तता के संबंध में पतारसी की जा रही है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

अवैध शराब माफिया के विरुद्ध संचालित अभियान की प्रभावी कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरी. मीनेश भदौरिया, चौकी प्रभारी बिलहरा सउनि अभिषेक पटैल, आर. 1556 अंकित, आर. 1044 विनय, आर. 1814 नीरज, आर. 1756 राहुल सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive