Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अभी तक दो लाख आवेदन दाखिल

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अभी तक दो लाख आवेदन दाखिल 


सागर 09 अप्रैल 2023
        मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत  जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल 2 लाख 11 हजार 707 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए हैं।
 जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक नगरीय निकाय में  73061 एवं ग्रामीण क्षेत्र में  1 लाख 38 हजार 646 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए। उन्होंने बताया कि नगरी क्षेत्र में नगर निगम सागर में सर्वाधिक 17075 एवं खुरई नगर पालिका में 6399 लाडली बहनों द्वारा आवेदन किए गए ,जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक बंडा जनपद पंचायत में 17068 रहली में 16414 सागर में 14377 एवं देवरी में 13256 लाडली बहनों के आवेदन जमा किए गए हैं उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों एवं जनपद पंचायतों में लाडली बहनों द्वारा आवेदन किए गए हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के कुशल मार्गदर्शन से समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरीय निकायों के समस्त अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
 श्री त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्य लगातार 30 अप्रैल तक जारी रहेगा जिसमें सागर की समस्त पात्र लाडली बहनों की आवेदन लिए जाएंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive