Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: खुले बोरवेल, बावड़ियों को बंद करने की कार्रवाई जारी,दो खुले बोर किए बंद

Sagar: खुले बोरवेल, बावड़ियों को बंद करने  की कार्रवाई जारी,दो खुले बोर किए बंद


सागर, 15 अप्रैल 2023
सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश के तत्काल पश्चात सागर जिले में खुले हुए बोरवेल एवं बावरियों को चिन्हित उनको बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विगत दिवस आदेश जारी किया था। जिसमें समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अपने-अपने क्षेत्र में खुले हुए बोरवेल एवं बावडियों को चिन्हित करें एवं उनको बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी परिपेक्ष्य में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पामाखेड़ी विद्यालय में दो बोरवेल खुले चिन्हित किए गए थे, जिन पर अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेरिया द्वारा पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन को बंद कराने कराया गया ।


     इसी प्रकार खुरई विकासखंड में एक बोरवेल खोला पाया गया। जिसको अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया एवं तहसीलदार श्री इसरार खान ने मौके पर पहुंचकर बंद कराने की कार्रवाई की।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive