Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के निशुल्क कुकिंग क्लास प्रशिक्षण शिविर का समापन

 Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के निशुल्क कुकिंग क्लास प्रशिक्षण शिविर का समापन



सागर। स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा
पाँच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर और सोनी कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। । प्रशिक्षण शिविर राधा रमण मंदिर सोनी धर्मशाला सिलाकारी फर्श  सागर  पर आयोजित हुआ।  जिसमे सोनी समाज की महिलाए बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और  कुकिंग का प्रशिक्षण लिया।  अंतिम दिन कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे विजेताओं कोपुरस्कार प्रदान किए गए। 


 इसकी प्रशिक्षका श्रीमती रॉली सोनी ने बताया कि  शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण  दिया गया । जिसमे सोनी समाज की महिलाओ और लड़कियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। 


ये रहे निर्णायक मंडल में

कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में संजय सोनी,पप्पू अम्बा, तरुण सराफ, राम जी सोनी, अभिषेक सोनी, सुम्मी सोनी रहे। इस मौके पर  रैना सोनी, जया सोनी, आरती सोनी विजेता बनी और कुकिंग क्वीन का खिताब जीता। 

इसमें  स्वर्णकार नारी शक्ति मंच की अलका आर्य  वर्षा सोनी, मधु सोनी ,. रक्षा सोनी ,अलका सोनी , डाली सोनी , आस्था अम्बा, नैन्सी आदि कार्यक्रम को सफल बनाया। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive