Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: बागेश्वर धाम की कथा स्थल का हुआ निरीक्षण▪️नरयावली विधायक के साथ कलेक्टर एसपी ने दिए निर्देश


Sagar: बागेश्वर धाम की कथा स्थल का हुआ निरीक्षण
▪️नरयावली विधायक के साथ कलेक्टर एसपी ने दिए निर्देश


सागर,5 अप्रैल 2023.। बहेरिया स्थित बड़े शंकर जी के मंदिर के सामने बांके बिहारी नगर में बागेश्वर धाम के पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के आयोजन स्थल का  सागर एसपी  अभिषेक तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य और नरयवली विधायक प्रदीप लारिया सहित समस्त पुलिस व प्रशासन के अधिकारियाें ने निरीक्षण किया। 24 अप्रैल से आयोजित होने वाली इस कथा के आयोजन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद नरयावली विधायक, कलेक्टर और एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य आयोजक श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर और श्री संदीप दुबे ने आयोजन समिति की तरफ से पुलिस, प्रशासन से संबंधित अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि कथा स्थल पर 24 घंटे पुलिस व्यवस्था, कुओं में पाइप लाइन की व्यवस्था, महिलाओं के लिए महिला पुलिस बल, प्रांगण के चारों तरफ नलों के पॉइंट, पानी टैंकर,चलित शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, 11केबी लाईन के साथ ट्रांस फार्मर, यातायात पुलिस व्यवस्था, एमपीबी की टीम, बाकी टाकी, कथा स्थल सहित सम्पूर्ण प्रांगण में सफाई व्यवस्था, बैरीकेटिंग के लिए बैरीकेट, 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम, एम्बुलेंस , नगर पालिका द्वारा कचरा गाड़ी, फायर ब्रिगेड सहित अन्य विषयाें पर मांग रखी जिसे लेकर कलेक्टर व एसपी ने सभी अधिकारियाें काे अावश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कथा स्थल के 2 किलोमीटर के आसपास परिधि में पार्किंग तैयार की जाए जाे सीसीटीवी कैमरे से लैस हाे। जिसमें पुलिस बल के साथ आयाेजन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। पार्किंग स्थल पर पेयजल की व्यवस्था । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि कथा स्थल पर भी सीसीटीवी कैमराें से निगरानी  जिससे किसी भी घटना दुर्घटना की जांच हाे सके। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, फायर ब्रिगेड 24 घंटे उपलब्ध रहे। कथा स्थल पर 5 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया जाए जिससे 24 घंटे श्रृद्धालुअाें काे पैरामेडीकल स्टाफ अाैर दबाएं मिल सकें साथ ही इमरजेंसी के लिए एम्बूलेंस मौजूद रहे। कथा स्थल के चारों तरफ अाैर पार्किंग स्थल पर अस्थाई शौचालय अाैर चलित शौचालय भी रखी जाएं।  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि संपूर्ण कथा स्थल एवं संपूर्ण आयोजन स्थल पर टोटी के माध्यम से पेयजल सुनिश्चित कराए जाएं जिससे कि 24 घंटे पेयजल उपलब्ध हो सके। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया की संपूर्ण कथा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा वास्तव मुहैया कराई जाएगी उन्होंने बताया कि इसी प्रकार महिला पुलिस बल भी कथा स्थल पंडाल में मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी पुलिस 24 घंटे मौजूद रहेगा।पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाए जाएं जिससे अायाेजन स्थल पर भक्ताें काे कहीं भी जाने में अासानी हा। 

इस दाैरान विधायक प्रदीप लारिया के साथ कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, संदीप दुबे, सुरवेन्द्र ठाकुर, शुभम ठाकुर, डॉ अनिल तिवारी, पंडित केशव महाराज, श्री सौरभ जैन घड़ी, श्री लाल अहिरवार, श्री अजीत सिंह चील पहाड़ी, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे, श्री प्रतीक रजक सहित समस्त विभागों की विभागीय अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive