Sagar: सार्वजनिक रास्ता किया बंद, क्षेत्रवासियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
▪️जगमोहनलाल जी गहोई वैश्य पंचायती ट्रस्ट करा रहा है फेंसिंग
सागर,17 अप्रैल,2023 : सागर शहर के
मौजा बम्होरी रेगुवाँ क्षेत्र में श्री देव जगमोहनलाल जी गहोई वैश्य पंचायती ट्रस्ट द्वारा कराई जा फेंसिंग से इस इलाके के पिछले 100 सालो से आने जाने वालों का रास्ता बंद हो रहा है। इसको लेकर एक मामला अदालत में विचाराधीन भी है। आज इस इलाके के लोगो ने कलेक्टर को संबोधित एक ज्ञापन दिया और फेंसिंग रुकवाकर सार्वजनिक रास्ता बनाए रखने की मांग की।
जगमोहन ट्रस्ट के पदाधिकारी मनोज डेंगरे और अनुराग बृजपुरिया के खिलाफ प्रशासन को दिए ज्ञापन के मुताबिक कृषि भूमि मौजा बम्होरी रेगुवाँ सागर में स्थित हैं सभ पडोसी हैं। अन्य लोगों के मकान सरकारी जगह एवं अपने स्वामित्व की जगह में बने हैं जो अपने परिवार सहित निवास करते हैं। यहां एक सार्वजनिक रास्ता लगभग 40 फुट चौडा विगत 100 वर्षों से भी ज्यादा समय से बना हुआ है । जिस रास्ते से आवेदक अपनी कृषि भूमि में जाते है वा कृषि यंत्र ट्रेक्टर हारवेस्टर वा चार पहिया वाहन बगेरह ले जाता है। इसके अलावा इसी रास्ते से ग्राम बदौना ग्राम बम्होरीं हनुमान जी मंदिर, प्रोगेस पब्लिक स्कूल जाने वाले छात्र टीचर स्कूल बसें भी इसी रास्ते से आते जाते हैं । जिस रास्ते पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कर फैसिंग कर रहे हैं ।ज्ञापन के मुताबिक फेंसिंग के दौरान अन्य लोगो को लाकर दवाब बनाया जा रहा है। लडाई झगडा करने पर उतारू हो जाते है।
अदालत में मामला
अनावेदक गण उक्त कृषि भूमि खसरा नं. 406/1. 408/1. 409/1, 410/1, 411 जुमला रकवा 8.64 हेक्टेयर का एक व्यवहार बाद क्रमांक 69A/19 न्यायालय श्रीमान द्वितिय व्यवहार न्यायालय वर्ग 2 सागर पक्षकारन देव जगमोहन गहोई वैश्य बनाम अनिल सोनी एवं अन्य विचाराधीन हैं। जिसकी पेशी दिनांक 04/05/2023 की नियत हैं। इसलिये उक्त व्यवहार बाद के चलते अनोवदक गण को निर्माण करने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं हैं ।
करना चाहते हैं जबकि आवेदक वा गाँव के लोगों को इस रास्ते से पूर्ण सुखअधिकार प्राप्त हैं।
दानपत्र को छिपाया जा रहा है
अनावेदक गण मात्र खसरा बी1 एवं ऋण पुस्तिका दिखाते है जबकि उक्त कृषि भूमि इन्हें दान पत्र से प्राप्त हुई जिस दान पत्र को यह लोग छिपाते हैं और पेश नहीं कर रहे हैं जो इनसे माँग की जावे तथा उसका अवलोकन किया जावे एवं रास्ते की जगह पर अनाधिकृत रूप से निर्माण करने से रोका जाये। आवेदक गण के पास वा गाँव के लोगों के पास इस रास्ते के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है इसलियें अनावेदक गण को फेंसिंग करने एवं सार्वजनिक रास्ते का अवरूद्ध करने से रोके जाने की कृपा करें और वैधानिक कारवाई करे।
आवेदन देने वालो में अरविंद सोनी, सोनम साहू, अंजना साहू, हरचरण विश्वकर्मा, दमयंती साहू, सीमा आकाश साहू, प्रहलाद साहू आदि शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें