SAGAR: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,वारंटी को ले गए छुड़ाकर: एक पुलिस कर्मी घायल▪️ टीकमगढ़ के बाद सागर में पुलिस पर हमला की घटना

SAGAR:  वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,वारंटी को ले गए छुड़ाकर: एक पुलिस कर्मी घायल
▪️ टीकमगढ़ के बाद सागर में पुलिस पर हमला की घटना


तीनबत्ती न्यूज
सागर,18 अप्रैल ,2023: बुंदेलखंड अंचल में पुलिस से लोग बेखौफ है।  पिछले 24 घंटे में   टीकमगढ़ और सागर जिले में पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आई है। सोमवार को टीकमगढ़ में छतरपुर जिले की पुलिस पर हमला हुआ था। वही  सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम नीमोन में स्थाई वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों से मारपीट कर लोग एक वाटंरी को छुड़ाकर ले गए। मारपीट में कार्यकारी प्रधान आरक्षक घायल हुआ है। मामले की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। वहीं प्रधान आरक्षक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


प्रधान आरक्षक ने की शिकायत

बहरोल थाने के फरियादी प्रधान आरक्षक संजय तिवारी ने शिकायत में बताया कि सोमवार को अपराध क्रमांक 68/23 धारा 294,323,506, 34 की विवेचना और स्थाई वारंटी तलाश के लिए थाने के स्टाफ कार्यकारी एएसआई
नाथूराम दोहरे, आर नीरज, यशवंत, प्राची के साथ ग्राम राक्सी और नीमोन गया था। राक्सी से विवेचना कर वापस आ रहा था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नीमोन के स्थायी वारंटी गोविंद सौर और इमरत सौर घर पर है। सूचना पर स्टाफ के स्थाई वारंटियों के घर पहुंचकर देखा तो स्थाई वारंटी गोविंद पुत्र मेहरबान सौर और इमरत पुत्र मेहरबान सौर घर पर मिले। दोनों को वारंट के संबंध में जानकारी दी और स्टाफ के साथ पकड़ने लगा। 


परिवार और समाज के लोग टूट पड़े पुलिस पर

तभी वारंटियों के परिवार वाले और समाज के थानसिंह सौर, घनश्याम सौर, प्रेमनारायण सौर, पवन सौर, अंबिका सौर, मनीषा पति अंबिका सौर,  समेत 10 से 15 महिला, पुरूष 
मौके पर आ गए। उन्होंने स्थाई वारंटी इमरत सौर को मुझसे छुड़ाकर भगा दिया। गोविंद सौर को छुड़ाने का प्रयास करते हुए आरोपियों ने मेरे साथ हाथ-घूंसों से मारपीट की। जिससे दाहिने हाथ की कुहनी, पीठ में चोट आई है। हंगामा होते देख मौके पर गांव के अन्य लोग आ गए। जिन्होंने घटना देखी। 


एक दर्जन से अधिक पर मामला किया दर्ज 

हालांकि विवाद के बाद भी पुलिस वारंटी गोविंद को पकड़कर ले आई। मामले में प्रधान आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने थानसिंह सौर, घनश्याम, प्रेमनारायण, पवन, अंबिका, मनीषा, नितिन सभी निवासी नीमोन समेत 10-15 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive