Sagar: उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण: गड़बड़ी मिलने पर शारदा उपार्जन केंद्र सील

Sagar: उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण: 
 गड़बड़ी मिलने पर शारदा उपार्जन केंद्र  सील



सागर, 17 अप्रैल 2023
।कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश के तत्काल पश्चात संपूर्ण जिले में उपार्जन केंद्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी एवं खाद्य विभाग की टीम ने सघन निरीक्षण किया। जिसमें सागर ग्रामीण तहसील अंर्तगत ग्राम ढाना के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।
      अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया ने बताया कि गेहू उपार्जन केन्द्र में शिकायत प्राप्त होने पर निरीक्षण किया गया। जिसमें शारदा वेयर हाउस और ओम प्रकाश वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया ।


      श्री डेहरिया ने बताया कि शारदा वेयरहाउस द्वारा अवैध रूप से खरीदी की जा रही थी, जिसपर अवैध रूप से खरीदी करने पर शारदा वेयर हाउस को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा किसान भाइयों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो कि प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य कर रहा है। जिसका फोन नंबर 07582-242 814 है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive