SAGAR: बाइक और स्कूटी की भिड़ंत , चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे तीन युवकों की मौत
सागर, 13 अप्रैल, 2033 : सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में आयल डिपो के सामने मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार आपस में टकरा गए । जिसमें चार लोग की मौत हो गई । मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग नजदीकी गांव से तेरहवीं कार्यक्रम से बीती रात्रि लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूटी से टकराए और मौत हो गई।
तेरहवीं से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ब्रजभान पुत्र मुन्ना आदिवासी उम्र 36 साल निवासी कनोनी, कृपाराम पुत्र दशरथ उम्र 35 साल निवासी मझगुवां, अमान आदिवासी उम्र 30 साल निवासी गोदा पिपरिया बाइक पर सवार होकर ग्राम इमलिया में रिश्तेदार के घर तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।
वे कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात वापस ग्राम कनोनी लौट रहे थे। तभी नरयावली क्षेत्र में ऑयल डिपो के पास सामने से आ रही स्कूटी से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइकों की परखच्चे उड़ गए। वहीं स्कूटी सवार दिलीप कुमार पुत्र । वहीं स्कूटी सवार दिलीप कुमार पुत्र शंकरलाल कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी भगतसिंह वार्ड बीना और बाइक सवार कृपाराम व ब्रजभान की मौके पर मौत हो गई। अमान गंभीर घायल हुआ।
घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
हादसे के समय एक 108 एंबुलेंस एक अन्य मरीज को छोड़ कर बापिस लोट रही थी । रास्ते में सड़क पर घटना देखकर रुकी । 108 पायलट मनोज राय वा डॉक्टर हरिराम अहिरवार ने देखा तो तीन लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। वही अमान आदीवासी घायल पड़ा हुआ था । जिसे प्राथमिक उपचार करते हुए ऑक्सीजन सपोर्ट पर तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान अमान की भी मौत हो गई ।मामले में नरयावली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें