Sagar: श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ की कलश यात्रा में पहुंचे देश प्रदेश से श्रद्धालु
▪️बरमान से नर्मदा जल लेकर पहुंची कलश यात्रा
सागर 24 अप्रैल 2023: राजघाट माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी नेपाली बाबा के सानिध्य में होने वाले श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ के लिये सोमवार को राजघाट से बरमान के लिये 40 बसें निकली जिन्हें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रवाना किया जिसमें यजमान, यज्ञशाला समिति के सदस्य तथा जिले सहित प्रदेश देशभर से आये श्रद्धालु बरमान नर्मदा जल लेने के लिये कलश यात्रा में पहुंचे।
श्री राजपूत द्वारा सभी श्रद्धालुओं को बस में व्यवस्थित बैठाकर नर्मदा जल लेने के लिये रवाना किया साथ ही बरमान पहुंचकर पुनः श्रद्धालुओं का माँ नर्मदा के घाट पर स्वागत किया एवं समस्त श्रद्धालुओं के साथ नर्मदा जी के स्नान करते हुये विधि विधान से पूजा अर्चना की।
बरमान में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मेला के प्रवक्ता राजकुमार बरकोटी ने बरमान में श्रद्धालुओं के लिये नर्मदा जल का प्रबंध एवं अन्य व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, वीरेन्द्र पाठक, मूरत सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, कुंवर सिंह ठाकुर, भाजपा नेता देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, रामेश्वर नामदेव सहित सभी सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को बरमान में नर्मदा जी के मंदिर व उनके भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। बरमान से लगभग 04 बजे कलश यात्रा नर्मदा जल लेकर श्री सीताराम नाम जप यज्ञशाला पहुंची जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
गौरतलब है कि विश्व कल्याण के लिये हो रहे श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ में नर्मदा जी के जल से 9 दिन तक शिव जी का अभिषेक यजमान करेंगे। यज्ञशाला में श्रद्धालुओं को रूकने की व्यवस्था भी की गई है जहां उनके भोजन प्रसादी की संपूर्ण व्यवस्था यज्ञ समिति द्वारा कराई गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें