Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंट बोर्ड में अब SAGAR लिखा जाएगा, SAUGOR नही, सूचना जारी

केंट बोर्ड में अब SAGAR लिखा जाएगा, SAUGOR नही, अधिसूचना जारी 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,14 अप्रैल 2023। सागर कैन्टोन्मेंट बोर्ड  ने अंग्रेजो के जमाने से लिखा जा रहा  सागर का नाम अंग्रेजी में SAUGOR को अब SAGAR लिखा जाएगा। हालांकि हिंदी में कई जगह सागर शब्द ही प्रयोग में लाया जाने लगा था। लेकिन इसके अनेक दस्तावेजों और वेबसाइट पर  अभी भी सागर का नाम सौगोर लिखा हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने अब इसमें  बदलाव कर दिया है । 


कैंट बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार 12 अप्रैल 2023 से कैंट बोर्ड के सभी दस्तावेज में अब SAUGOR /सौगोर के बजाए saugar/ सागर लिखा-पढ़ा जाएगा। इसका अखबारों में आम सूचना भी जारी कर दी गई है। लंबे समय से इस बदलाव की मांग की जा रही थी। मुख्य अधिशासी अधिकारी ,छावनी परिषद सागर श्रेया जैन के हवाले से अधिसूचना प्रकाशित हुई है। 


ब्रिट्रिशर्स के उच्चारण के कारण सागर का नाम सौगौर हो गया था। इसी का नतीजा है कि केंद्र सरकार के रक्षा और रेलवे संबंधी दस्तावेजों में सागर का नाम अलग है। इसके चलते सागर के की-वर्ड भी बदल गए हैं। इसको लेकर अनेक परेशानियां बढ़ गई थी। अब इस नई व्यवस्था से  राहत मिलेगी।


 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive