Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: 9 तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार और 8 में नायब त्तहसीलदार पदस्थ

SAGAR:   9 तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार और 8 में नायब त्तहसीलदार  पदस्थ
 


तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर,11 अप्रैल,2023 : राज्य शासन की नीति के मुताबिक राजस्व निरीक्षकों को प्रभारी नायब तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के बनाया गया है।  कलेक्टर दीपक आर्य ने  सागर जिले में नायब और तहसीलदारों के पदस्थापना आदेश जारी किए है। 

नौ तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार पदस्थ

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को आगामी आदेश पर्यन्त निम्नानुसार प्रभार सौंपा है।


      इनमें श्री राजेश कुमार पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार रहली,  श्री सुनील कुमार दौनेरिया मालथौन, श्री हर्ष विक्रम सिह जैसीनगर, सुश्री प्रीतिरानी चौरसिया देवरी, श्रीमती सपना तिवारी बंडा, श्री रोहित रघुवंशी सागर नगर, श्री आदर्श जैन बीना, श्री दुर्गेश तिवारी सागर गा्रमीण और ज्ञानचन्द्र राय को प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।
                      


प्रभारी नायब तहसीलदारों को तहसीलों में पदस्थ किया

      कलेक्टर श्री दीपक आर्य के प्रशासकीय कार्य की सुविधा से जिले में पदस्थ प्रभारी नायब तहसीलदारों, प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को नये सिरे से विभिन्न तहसील कार्यालयों में पदस्थ किया है।



       इनमें श्री रमेश प्रसाद कोष्टि प्रभारी नायब तहसीलदार खुरई, श्री रामराज चौधरी प्रभारी नायब तहसीलदार देवरी, श्री हेमराज मैहर प्रभारी नायब तहसीलदार बीना, श्री कमलेश समनामी प्रभारी नायब तहसीलदार मालथौन, श्री महेश कुमार दुबे प्रभारी नायब तहसीलदार सुरखी, श्री सुशील कुमार खरे प्रभारी नायब तहसीलदार बिलहरा, श्री अनिल अहिरवार प्रभारी नायब तहसीलदार परसोरिया और श्री राघवेन्द्र पटेल नायब तहसीलदार को सागर तहसील के भू-अभिलेख शाखा में संलग्न किया गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive