Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा कुकिंग क्लास का आयोजन, 5 अप्रैल को कुकिंग क्वीन कांटेस्ट

 Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा कुकिंग क्लास का आयोजन, 5 अप्रैल को कुकिंग क्वीन कांटेस्ट



सागर। स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा
पाँच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर (अंतिम दिवस सोनी कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता ) का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर राधा रमण मंदिर सोनी धर्मशाला सिलाकारी फर्श (मुन्ना मोदी के सामने ) सागर  में चल रहा है। जिसमे सोनी समाज की महिलाए बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रही है और कुकिंग का प्रशिक्षण ले रही है। 


 इसकी प्रशिक्षका श्रीमती रॉली सोनी संचालिका श्री ईशा कुकिंग क्लासेस है। 
उन्होंने बताया कि  प्रशिक्षण शिविर रोजाना दोपहर 3 बजे से चलता है । पिछली  2 अप्रैल से  शुरू हुआ शिविर का समापन 6 अप्रैल को होगा। कल 5 अप्रैल को  कुकिंग क्वीन कांटेस्ट का आयोजन भी किया गया आई।  शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण  दिया जा रहा है।

 इसमें  स्वर्णकार नारी शक्ति मंच की अलका आर्य  वर्षा सोनी, मधु सोनी ,. रक्षा सोनी ,अलका सोनी , डाली सोनी , आस्था अम्बा, नैन्सी आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive