Sagar: ऊर्जा मंत्री के नाम 5 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन5


Sagar: ऊर्जा मंत्री के नाम 5 सूत्री मांगों को लेकर  कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन


सागर। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली के बकायादारों की संपत्ति कुर्की की कार्यवाही तथा प्रदेश में बढ़ी हुई  विद्युत दरों एवं त्रुटि युक्त बिलों के विरोध में सागर शहर के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री के नाम विद्युत कंपनी के डिवीजन इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा, कार्यक्रम का नेतृत्व सागर के वरिष्ठतम कांग्रेसी भोलेश्वर तिवारी ने किया।  ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि ऊर्जा विभाग तथा बिजली कंपनियों द्वारा खपत से अधिक बिल उपभोक्ता को भेजे जा रहे है बिल सुधारने की प्रकिया को जानबूझ जटिल कर दिया गया है, उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने पर अवैधानिक और अमर्यादित तरीके से संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जा रही है, कांग्रेसियों की मांग है की मीटर रीडरों से रीडिंग का पुनः सत्यापन कराया जावे, बिल भुगतान का मैसेज फोन पर भेजने की सुविधा के साथ साथ पूर्व की तरह कागज पर छपे  बिलों को उपभोक्ता तक पहुचाया जावे,  हाल ही में बढ़ी बिजली की दरों को कम किया जावे, एवं किसी भी हाल में बकायादार की सपंत्ति कुर्की की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए । 

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ काँग्रेसी जितेंद्र चावला, मदन सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश यादव, गोवर्धन रैकवार,  अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, विमल जैन, जतिन चौकसे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, नरेश चौबे, इम्तियाज़ हुसैन, राजू राठौर, हीरालाल चौधरी, एल. एन. सोनी, शरद पुरोहित, श्रीदास रैकवार, परितोष सिंटू कटारे, ठाकुर दास कोरी, पुरुषोत्तम चौबे, उत्तम तायड़े, वीरेंद्र राजे, ब्लाक अध्यक्ष शिवराज लड़िया, राशिद खान, हेमराज रजक, जितेंद्र खटीक, गणेश प्रसाद गर्ग, जयराम खटीक, लीलाधर सूर्यवंशी, शेरखान भाईजान, मौ. आतीब, साजिद खान, रफीक खान, सौरभ खटीक, रफीक भाईजान, फारुख भाईजान, नरेश राय, अभिषेक अहिरवार, शुभम तिवारी, महेंद्र साहू, अनिल दक्ष, राजेश रजक, सुरेश रैकवार, संन्ना भाईजान, वीरेंद्र महावते, दिनेश दीक्षित, सिकंदर राइन, पीयूष जैन, तुलसीराम रैकवार, गोलू जैन, मौ हामिद अंसारी, टीकाराम दीवान, आदि अनेक युवा कांग्रेसी भी शामिल हुए


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive