Sagar: मध्यम वर्गीय परिवार के 3 कूडो खिलाड़ियों का कूडो वर्ल्ड कप के लिए चयन
सागर के लिए गौरव की बात है कि टोकियो जापान में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप में सागर की 3 विधानसभाओं सागर , नरयावली एवं सुर्खी के 3 खिलाड़ियों मोहम्मद सोहेल खान, शैलेन्द्र सिंह कुर्मी, गीतिका पटेल का चयन हुआ है। प्रतियोगिता के लिए ये खिलाड़ी 9 मई को टोकियो जापान के लिए मुम्बई एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।
सोहेल खान अभी तक कूडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में 17 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं एवं द्वितीय वर्ड कप में स्वर्ण पदक जीतकर सागर को गौरान्वित कर चुके हैं। शैलेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में 8 स्वर्ण पदक जीते हैं वहीं गीतिका पटेल 5 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। तीनो खिलाड़ी माध्यम वर्ग परिवारों से आते हैं। मोहम्मद सोहेल की माता जी सेवानिवृतपुलिस कर्मी हैं, गीतिका के पिता आर्मी सेवेनिवृत हैं वहीं शैलेन्द्र सिंह के पिता किसान हैं। तीनो खिलाड़ी खेलपरिसर में डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान से कूडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें