Sagar: महावीर जयंती के पूर्व निकली वाहन रेली, 3 अप्रैल को होंगे अनेक आयोजन
सागर 2 अप्रैल. जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली जावेगी. नगर भ्रमण के दौरान चल समारोह में आकर्षक झाकियां शामिल की जायेगीं. जयंती के एक दिन पूर्व आज सुबह जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई.
कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती के उपलक्ष्य में श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली जा रही है. आचार्य श्री विहर्ष सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में श्रीजी की विमान शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर कीर्ति स्तंभ नमक मंडी से लच्छू चौराहा, वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड, विजय टॉकीज, साबूलाल मार्केट, तीन बत्ती गौर मूर्ति, कोतवाली, सराफा बाजार, इतवारा बाजार के रास्ते लक्ष्मीपुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी जहाँ पर मान स्तंभ में विराजमान और विमान जी में विराजमान श्रीजी का अभिषेक होगा. आचार्य श्री के मंगल प्रवचन संपन्न होगें. शोभायात्रा मोराजी से वापिस कटरा नमक मंडी आयेगी.
चल समारोह में आकर्षक झाकियां शामिल होगीं. साथ ही भजन कीर्तन मंडलिया और सेवादल शामिल रहेगा. कटरा नमक मंडी स्थित मंदिर परिसर में वर्णी चिकित्सा निधि आयुर्वेद चिकित्सालय का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया जायेगा. सायंकाल 2622 दीपकों से महाआरती और चलसमारोह शामिल झाकियों को पुरूस्कृत किया जायेगा. सायंकाल पालना झुलाओ एवं बधाई नृत्य होगा. जिसके पश्चात सिद्धार्थनंदन पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी.
दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चल समारोह विमान शोभायात्रा निकाली जावेगी.
जैन मिलन मुख्य शाखा के तत्वाधान में सकल दिगंबर जैन समाज और दिगंबर जैन पंचायत सभा की अहिंसा रैली आज सुबह नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, जैन पंचायत के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, पूर्व विधायक सुनील जैन, नेवी जैन, कैलाश सिंघई, राकेश चच्चाजी, कपिल मलैया, सुरेंद्र मालथौन, देवेंद्र जैना, दिनेश बिलहरा, चके्रश सिंघई, अनिल नैनधरा, आनंद स्टील, प्रदीप खाद, सटटू कर्रापुर, सौरव बूंद, रश्मि रितु, प्रिंस जैन, संजीव दिवाकर, श्रेयांश, नवीन बंगेला, अरूण जैन, आदि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहन रैली में समाज की महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई. जैन मिलन के अध्यक्ष राजकुमार पड़ेले और संस्थापक संजय शास्त्री ने बताया कि रैली में शामिल साधर्मी बंधुओं ने अहिंसा परमो धर्म की जय, जियो और जीने दो के संदेश को दिया. रैली कटरा नमकमंडी से तीनबत्ती, कोतवाली, सराफा, चमेली चौक, मोतीनगर थाना, रेलवे फाटक, विजय टॉकीज, लिंक रोड, गुजराती बाजार, वर्णी कॉलोनी, लच्छू तिराहा, कीर्ति स्तंभ, परकोटा, बस स्टैंड, सिविल लाइन चौराहा, गोपालगंज, बस स्टैंड से वापस कटरा नमकमंडी पहुंची और समापन हो गया.
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सागर। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर गोला पूर्व महिला इकाई के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर एक पोस्टर प्रतियोगिता की । जिसमें २०बच्चो ने भाग लिया ।
प्रसूतिका गृह में महिलाओ को डायफूटस वितरण किया।इस अवसर पर डॉ व नसों का सम्मानित किया।
शिविर में थायरायड, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच हुई ।लगभग ५० महिलाओं ने करवाई। क्रार्यक्रम में संरक्षिका श्रीमती डाॅ आशा जैन, संध्या राधेलिया, दीप्ति चंदेरिया, सचिव सुनीता अरंहत मंजू मगन कोषाध्यक्ष मृदुलता, सुलेखा उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्रीमती आशा सेठ ने किया,उपाध्यक्ष अंजू सेठ व हिमांशी जैन ने आभार प्रकट किया।
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें