Sagar: श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के लिये 24 अप्रैल से
▪️ कलश यात्रा नर्मदा जल लेने पहुंचेगी बरमान
सागर 23 अप्रैल 2023: राजघाट माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी नेपाली बाबा के सानिध्य में होने वाले श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ के लिये आज प्रातः 09ः30 बजे राजघाट से बरमान के लिये नर्मदा जल लेने हेतु कलश यात्रा प्रस्थान करेंगी जिसमें सभी यजमान, यज्ञ समिति के सदस्य तथा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रातः 09ः30 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कलश यात्रा को बरमान के लिये रवाना करेंगे।
जानकारी देते हुये वरिष्ठा भाजपा नेता एवं मेला प्रवक्ता राजकुमार बरकोटी ने बताया कि प्रातः 09ः30 बजे सभी श्रद्धालु यजमान बरमान के लिये रवाना होंगे जो 1 बजे बरमान पहुंचेगे जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे एवं नर्मदा जल से सभी यजमान 9 दिन तक यज्ञ शाला में शिवजी का अभिषेक करेंगे। इस कलश यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, वीरेन्द्र पाठक, संतोष सिंह सहित सभी यजमान, यज्ञ समिति के सभी सदस्य, भजन मंडलियां, श्रद्धालुगण एवं धर्मप्रेमी बंधु सैकड़ों की संख्या में शामिल होगें।
ट्रेक्टर से किया निरीक्षण हीरासिंह ने
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने राजघाट में महायज्ञ की व्यवस्थाओं का जायजा ट्रैक्टर चलाकर यज्ञ स्थल, ब्राह्मण देवता आवास, मेला ग्राउंड ,यजमान आवास, सीताराम नाम जप मंडली आवास, अन्नपूर्णा शाला, भोजनशाला, आदि सभी व्यवस्थाऐ देखी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें