सागर की छात्रा ने कोटा में की सुसाइड: NEET की तैयारी कर रही थी छात्रा राशि जैन▪️जैन छात्रावास में लगाई फांसी

सागर की छात्रा ने कोटा में की सुसाइड: NEET की तैयारी कर रही थी छात्रा राशि जैन
▪️जैन छात्रावास में लगाई फांसी


कोटा,26 अप्रैल 2023। राजस्थान की मशहूर शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में नीट की कोचिंग ले रही एक छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह लड़की सागर जिले के रहली की बताई जा रही है।बता दें कि इस साल यह  कोटा में आत्महत्या से सातवीं मौत है। इससे पहले जनवरी और फरवरी में 6 मौत हो चुकी हैं।

अंत्योदय समिति का गठन, बीजेपी नेताओं को नवाजा : सागर में जिला स्तरीय , 11 विकासखंडो, 16 नगरपालिकाओं/नगर पंचायतों और नगर निगम में अंत्योदय समितियों का गठन , देखे : पूरी सूची


जैन छात्रावास में लगाई फांसी

राजस्थान की जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित जैन बालिका हॉस्टल में रहने वाली एक 23 वर्षीय कोचिंग छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के आने के बाद आज सुबह एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।जवाहर नगर थाना एएसआई राम भाई ने बताया कि मृतक छात्रा राशि जैन 23 पुत्री अनिल जैन निवासी गांव रहली जिला सागर मध्य प्रदेश के रहने वाली है जो हाल में तलवंडी सेक्टर स्थित जैन बालिका छात्रावास में रहकर अनअकैडमी कोचिंग संस्थान से नेट की तैयारी कर रही थी। 


कोचिंग छात्रा ने छात्रावास के कमरे में चुन्नी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हॉस्टल वार्डन ने खिड़की से कमरे में देखा तो छात्रा फंदे पर लटकी हुई नजर आई वार्डन ने घटना की सूचना छात्रावास के मालिक को दी जिसके बाद पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची और छात्रा को फंदे से उतारकर उसे एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। 



मृतक के कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं है मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है प्रथम दृष्टया पढ़ाई के दबाव के चलते छात्रा द्वारा सुसाइड करना सामने आया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी मामले की जांच जारी है।
डीएसपी अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि छात्रा एक साल ड्रॉप लेकर नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, कमरे को सील कर दिया है.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive