MP: अपराधियों को पकड़ने गई छतरपुर पुलिस पर टीकमगढ़ जिले में जानलेवा हमला: एक थानेदार और पुलिसकर्मी घायल
Attack on Police in Tikamgarh : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना इलाके के महेबा चक्र गांव में अपराधियों को पकड़ने गई छतरपुर जिले के नौगांव थाना पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में थानेदार दीपक यादव व एक पुलिसकर्मी को टीकमगढ़ जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। इधर महेबा चक्र गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
लाटरी खिलाकर ठगने वालो को पकड़ने गई थी पुलिस
छतरपुर जिले के नौगांव थाना के टीआई दीपक यादव पुलिस बल के साथ टीकमगढ़ जिले के जतारा के सीमावर्ती गांव महेबाचक्र गांव में लॉटरी ड्रा खिलाकर लोगों को ठगने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए गई थी। जब पुलिस गांव में पहुंची और आरोपी गुलाब सिंह यादव सहित उसके साथियों व गांव के अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। गांव के कई घरों से पुलिस पर पत्थरबाजी की गइ्र है। घटना में टीआई दीपक यादव और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।
पूरे गांव को छावनी बना दिया
पुलिस बल पर जानलेवा हमले के बाद जैसे ही सूचना छतरपुर-टीकमगढ़ पुलिस तक पहुंची तो तत्काल चारों तरफ से कई थाना पुलिस को महेबाचक्र गांव के लिए रवाना किया गया। कुछ समय बाद ही महेबा चक्र गांव लगभग पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हालांकि पुलिस पर हमले के अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर सकी या नहीं इसको लेकर फिलहाल तक कोई जानकारी नहीं दी जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें