भोपाल, 12 अप्रैल,2023.मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारिया में पार्टियां जुटी है। दावेदारी को लेकर नेता जोड़तोड़ में लगे है। दूसरी तरफ पार्टियां अनुशासन भी बनाए रखना चाहती है । चुनावों के सात महीने पहले से ही दावेदारों ने अपने आपको भावी उम्मीदवार लिखना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के कई नेता लोकल कार्यक्रमों में खुद को भावी उम्मीदवार लिख रहे हैं। इसकी शिकायते प्रदेश हाईकमान तक पहुंची है। इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि कोई भी नेता पोस्टर-बैनर पर खुद को भावी उम्मीदवार न लिखें।
Home »
» MP: कांग्रेस नेताओं के 'भावी प्रत्याशी' के रूप में प्रचार करने वालो से पार्टी नाराज, रोकने के दिए निर्देश
MP: कांग्रेस नेताओं के 'भावी प्रत्याशी' के रूप में प्रचार करने वालो से पार्टी नाराज, रोकने के दिए निर्देश
MP: कांग्रेस नेताओं के 'भावी प्रत्याशी' के रूप में प्रचार करने वालो से पार्टी नाराज, रोकने के दिए निर्देश
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें