lSagar: 95 वर्षीय वृद्ध महिला की जिला चिकित्सालय में हुई सफल सर्जरी: पन्ना से आई थी महिला

Sagar: 95 वर्षीय वृद्ध महिला की जिला चिकित्सालय में हुई सफल सर्जरी: पन्ना से आई थी महिला 


सागर, 28 अप्रैल 2023। पन्ना जिला से आई 95 साल की महिला का जिला अस्पताल में 23 अप्रैल को सफल ऑपरेशन किया गया। महिला के कुल्हे एवं पेलविस की हड्डी टूट गयी थी, साथ ही बाँये हाथ का कन्धा उत्तर गया था। यह चोट 20 दिन पहले उसको घर पर गिरने से आई थी। घर पर ही परिजन सेवा कर रहे थे। इस दौरान मरीज को बेडसोर हो गये थे। तब मरीज के परिजनां ने ऑपरेशन कराने का फैसला लिया। मरीज के ऑपरेशन के पहले की जाँच में 6 ग्राम हीमोग्लोबिन आया, जिसके पश्चात 3 यूनिट खून चढाया गया, जिससे मरीज का हीमोग्लोबिन 10.4 ग्राम होने के बाद ऑपरेशन के लिये प्लान किया गया। बेहोशी के डॉक्टर द्वारा जाँच के पश्चात मरीज के दिल एवं फेफड़े में कमजोरी बतायी गयी इस लिये मरीज का ऑपरेशन  Epidural     ऐनेस्थीसिया में किया गया। बेहोशी के डॉक्टर द्वारा बताया गया की रोढ की हड्डी टेडी थी (ज्ञलचीवेबवसपवेपे) एवं उनको बेडसोर भी थे, जिससे  Epidural     ऐनेस्थीसिया लगाने में भी कठिनाई हुई। थोडी-थोड़ी देर में मरीज के पैर सुन्न रखे गये। ऑपरेशन के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा रॉड एवं प्लेट डाली गई एवं ऑपरेशन भी बहुत जल्दी किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को दर्द के कारण उसके हृदय पर असर न पड़े इसके लिये 3 दिन तक  Epidural     द्वारा दर्द निवारक दवाईयां भी दी गई। अब मरीज पूर्णतः स्वास्थ्य है। सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान द्वारा बेहोशी की डॉ. प्रीति तिवारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ठाकुर, डॉ अनिल प्रजापति, डॉ नितिन सिंघई एवं समस्त ओ टी. स्टाफ को मरीज के सफल ऑपरेशन के लिये बधाई दी गई।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें