Editor: Vinod Arya | 94244 37885

INDORE: कार की टक्कर से दो साफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत, दोनो जबलपुर निवासी▪️बंद कार को धक्का मार रहे थे, पीछे से दूसरी कार ने मारी टक्कर

INDORE: कार की टक्कर से दो साफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत, दोनो जबलपुर निवासी

▪️बंद कार को धक्का मार रहे थे, पीछे से दूसरी कार ने मारी टक्कर

इंदौर, 3 अप्रैल 2023। रास्ते में बंद कार को धक्का मारकर मदद करने उतरे दो साफ्टवेयर इंजीनियरों को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमे दोनो की मौत हो गई। घटना इंदौर के 
लसूड़िया इलाके की है। 

 
चाय पीकर लोट रहे थे बाइक पर
रात को चाय पीकर बाइक से घर लौट रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर खराब पड़ी कार वाले की मदद के लिए रोड किनारे रुके, तभी देवास तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।  घटना के बाद चालक कार छोडक़र भाग गया। कार जब्त कर ली गई। दोनों युवक जबलपुर निवासी थे।


अमित पिता रामप्रसाद निवासी रेडियो कॉलोनी और अभिषेक पिता जोसफ को हादसे का शिकार होने के चलते एमवाय अस्पताल  लाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों रात को बायपास क्षेत्र में बाइक से चाय पीने गए थे। लौटते समय लसूडिय़ा क्षेत्र की विस्तारा होटल के सामने एक कार खराब पड़ी थी। उसका मालिक उसे ठीक करने के लिए मशक्कत कर रहा था। दोनों युवक यह नजारा देख वहीं रुक गए और उसकी मदद करने लगे। दोनों सडक़ किनारे खड़े थे, तभी देवास की तरफ से रफ्तार से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। उसके बाद कार वाला कार लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने घेरा तो वह कार छोडक़र भाग गया। बाद में उसकी कार पुलिस बुलाकर जब्त कराई। साथ ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दोनों युवक जबलपुर के रहने वाले थे और यहां किराए से कमरा लेकर प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों युवक अविवाहित थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com