सरकार बनने पर सागर के भ्रष्टाचारी नेता हमारे टारगेट पर होंगे: कमलनाथ▪️कांग्रेस की सरकार बनते ही बीना जिला बनाया ,बीना रिफायनरी और एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देंगे

सरकार बनने पर सागर के भ्रष्टाचारी नेता हमारे टारगेट पर होंगे: कमलनाथ

▪️कांग्रेस की सरकार बनते ही बीना जिला बनाया ,बीना रिफायनरी और एनटीपीसी में स्थानीय  युवाओं को रोजगार देंगे

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 20 अप्रैल 2023। बुंदेलखंड की धरती, वीरों की धरती है और यहां आकर मुझे बेहद खुशी होती है, परंतु साथ ही दुख भी बहुत होता है। आज सागर जिला पूरे मध्यप्रदेश में अन्याय और अत्याचार को लेकर बदनाम है। विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सागर जिले में टारगेट किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने में अब मात्र पांच महीने बचे हैं। उक्त बातें आज पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने बीना में जनसभा को संबोधित करते हुये कहीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता कान खोल कर सुन ले कि पांच महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। याद रखना जिन नेताओं ने अत्याचार किया वे कमलनाथ के टारगेट नंबर वन होंगे। इससे पहले कमलनाथ ने बीना सहित बुंदेलखंड की माटी को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत की और कहा कि बीना जंक्शन बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है। बीना की मशहूर राम बारात को मैंने वीडियो में देखा है और मेरी बड़ी इच्छा है कि मैं भी कभी इस राम बारात में शामिल होऊं। 

श्री कमलनाथ ने भाजपा पर गरजते हुए सवाल पूछा कि बीस-पच्चीस सालों से सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और आज ये लोग हमसे हिसाब मांगते हैं। मैं तो शिवराज जी से कहता हूं कि आप अपने और अपने विधायकों का 18-20 वर्षों का हिसाब दे दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब देने के लिए तैयार हूं।


श्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार की युवा विरोधी सोच को उजागर करते हुए, सवाल पूछा कि बीना कि यह रिफाइनरी और हमारा एनटीपीसी बुंदेलखंड में कौन लेकर आया? इस क्षेत्र में यह सब काम कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुए हैं, परंतु बहुत दुख की बात है कि सागर जिले के स्थानीय युवाओं को जैसा फायदा होना चाहिए था वैसा नहीं हो पाया। इसका जिम्मेदार कौन है? बस पांच महीने रुकिए हम ऐसे नियम लेकर आने वाले हैं कि चाहे बीना रिफाइनरी हो या एनटीपीसी हो, सबसे पहली प्राथमिकता हमारे बीना और सागर के स्थानीय नौजवानों को मिलेगी। 

श्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह की झूठी घोषणा करने की आदत पर तंज करते हुए कहा कि मुझे तो ताज्जुब इस बात का होता है कि बीना को जिला बनाने की पांच बार घोषणा हो चुकी है, जिसमें से 3 बार तो घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने की है परंतु आज तक बीना ना तो जिला बन पाया, ना ही विकास के मामले में आगे बढ़ पाया। 
मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं जो बोलकर भूल जाऊं। कांग्रेस की सरकार बनते ही आप सब की इच्छा के अनुरूप बीना को जिला बनाने का काम करेंगे, आपको वचन देता हूं। 

भाजपा के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बड़े ताज्जुब की बात है कि बीना में कोविड-19 के दौरान 90 करोड़ रूपये का अस्पताल बनाया गया था, वो अस्पताल आज कहां है? कितने लोगों को उस अस्पताल में इलाज मिला? कितनी जानें बचाई गई? क्या हिसाब है? या सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया? 

श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं केंद्र सरकार में मंत्री था, हमने देखा कि बुंदेलखंड कहीं ना कहीं विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है। हमने बुंदेलखंड पैकेज के नाम पर 8000 करोड रुपए दिए थे, कहां गए वह 8000 करोड़? वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। यह किसका पैसा खाया गया? यह आपका पैसा था और आपके अधिकारों का पैसा भाजपा के नेता और उनसे जुड़े हुए अधिकारी हजम कर गए।


ये रहे मोजूद

इस अवसर पर सागर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार, राजकुमार पचौरी अवनीश भार्गव पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक तरवर लोधी, विधायक गोपाल चौहान ,भूपेंद्र गुप्ता,  प्रभुसिंह ठाकुर  सुरेन्द्र चौधरी अंजू सिंह बघेल, सुरेन्द्र सुहाने, सुनील जैन अभिषेक  बिलगैया, अमित राम जी दुबे, संदीप सबलोक,  सिंटू कटारे, अभिषेक गौर,वीरसिंह यादव, रमाकांत यादव, सह प्रभारी अजय दात्रे, निर्मला सप्रे,  रामकुमार पचोरी, कमलेश साहू, माधवी चौधरी, शारदा खटीक, स्वदेश जैन, दीनदयाल उपाध्याय, महेंद्र सिंह, रक्षा राजपूत ,मनोहर राय, वीरेंद्र पस्तोर, राजाराम अहिरवार, महेश जाटव, निर्भय सिंह ठाकुर,असरफ खान, सुरेंद्र चोबे,मुकुल पुरोहित , लगनसिंह, देवेंद्र कुर्मी, सुरेंद्र चावड़ा, राकेश राय, बीडी पटेल पीपी नायक आदि मौजूद रहेंसहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  
पूर्व मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक

 पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी ने जनसभा को संबोधित करने के पूर्व मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की जीत का आधार फर्जी वोटिंग होता है। इसकी लड़ाई बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूती से लड़ना होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि श्री कमलनाथ जी ने मंडलम और सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी घर घर जाकर मतदाता सूचियों का बारीकी से सत्यापन करें और फर्जी वोटर को चिन्हित कर उनके नाम कटवाने तथा मतदाता सूचियों में छूटे हुए असली मतदाताओं के नाम जुड़वाने का काम प्राथमिकता के साथ पूरा करें।

बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, पीसीसी के जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे, अंजू बघेल, दीनदयाल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
         


पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सभा में नरयावली विस.से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन हुये शामिल

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की बीना में आयोजित हुई विशाल सभा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में नरयावली विधान सभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने सभा मे शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आत्मीय स्वागत करते हुए भाजपा सरकार की युवा, किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किए जा रहे कार्यक्रमों तथा भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेसजनों व उनके परिजनों पर दर्ज किए गए झूठे प्रकरणों की विस्तारित जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य रूप से नरयावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह, सागर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चावड़ा, मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी,पूर्व पार्षद राकेश राय, युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,जनपद सदस्य शिवपाल यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला,पूर्व सरपंच शरद राजा सेन, पार्षद सीमा चौधरी,एम.आई खान, जयदीप तिवारी,मंगल पटैल,सुदीप पटेरिया, एड. बी. डी. पटैल,रामबाबू कुर्मी, कमल चौधरी,दुर्गेश अहिरवार,हर्ष वर्धन कुर्मी, दीपक कुर्मी, राजवीर सिंह,सोनू शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव, दिलीप रावत,देवराज तिवारी, दीपक पटेरिया, विकास पाण्डेय,शुभम सिंह आदि अनेकों कांग्रेसजन शामिल थे।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive