सीएम शिवराज सिंह द्वारा कमलनाथ के बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग: कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर जताया विरोध
सागर, 9 अप्रैल 2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के बारे में अभद्र व अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने से गुस्साए कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय भगवान गंज चौराहे स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा से विशाल मशाल जुलूस प्रारंभ हुआ जो कबूला पुल,झांसी बस स्टैंड, कजलीवन मैदान से होता हुआ सदर शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।
मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन हाथों में मशालें और तिरंगे झंडे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी के सम्मानीय, वरिष्ठ नेता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के प्रति अभद्र व अशोभनीय भाषा का उपयोग कर अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 सालों से भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार में बेहताशा महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। प्रदेश में अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न की लगातार घटित हो रही घटनाओं से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री और भाजपा के लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। मशाल जुलूस का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार पचौरी ने किया आभार युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान माना।
मशाल जुलूस को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे, राकेश राय,सुरेन्द्र चौबे,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,विजय साहू,रमाकान्त यादव, शरद राजा सेन, देवेंद्र कुर्मी,फिरदोष कुरेशी, राजा बुंदेला आदि ने संबोधित किया। मशाल जुलूस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चावला, चक्रेश सिंघई,प्रदीप गुप्ता पप्पू,देवेन्द्र तोमर,अमित दुबे, जितेंद्र रोहण,राजेश उपाध्याय,राहुल चौबे,हेमराज रजक,सुनील बाबा,रितेश रोहित,रजिया खान,रामकुमार अहिरवार,ऋषभ जैन, ओंकार साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,गोपाल खटीक,सुरेंद्र करोसिया,आई एम खान, विश्वनाथ चौबे, हर्षित तिवारी,नाथूराम चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी,एडवोकेट वीरेंद्र चौधरी, सागर साहू,सलमान खान,जयराम लड़िया, मुकेश सूर्यवंशी, अजय घोषी, लल्ला यादव,अभिषेक पाठक,गट्टू शुक्ला, गोपाल तिवारी,सुधीर तिवारी,मनोज पवार, बिल्ली रजक,बासु सेन राहुल रजक, चंद्रभान,वीरू चौधरी ,धीरज बाल्मीकि आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें