पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे और निष्कासित बीजेपी नेता सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी
▪️सीएम और प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष ली सदस्यता
भोपाल,27 अप्रैल 2023 : मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता जयंत मलैया के बेटे और निष्कासित नेता सिद्धार्थ मलैया की बीजेपी में वापसी हो गई । आज गुरुवार को भोआप में बीजेपी कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष सिद्वार्थ मलैया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पुन: ग्रहण की। उनको गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बीजेपी कार्यालय लेकर पहुंचे।
चुनावी साल में बुंदेलखंड अंचल में पार्टी की मजबूती के लिए बड़ा कदम है। दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था।
निष्कासित सभी भाजपा नेताओं की घर वापसी
दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था। बीजेपी ने 7 मई 2021 को पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को नोटिस दिया था। और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया सहित पांच जिला बीजेपी के प्धाधिकारियो को निलंबित किया था।
देखे: वापसी का वीडियो
आज गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। उनके साथ मनीष तिवारी, अभिलाष हजारी, अजय सिंह, संतोष रोहित, देवेंन्द्र राजपूत ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ये सभी नेता मंडल अध्यक्ष थे, जिन्हें उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए बाहर किया गया था।
दमोह उपचुनाव हारी थी बीजेपी, नगरपालिका चुनाव में हुआ था नुकसान
बुंदेलखंड अंचल के प्रभावशाली मलैया परिवार की बीजेपी को उपेक्षा महंगी साबित हुई थी। दमोह उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर आए राहुल लोधी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा को इस चुनाव में पराजय मिली थी। यहा पर कांग्रेस के अजय टंडन ने राहुल लोधी को हराया था।
इसके बाद पिछले साल हुए नगरीय निकाय चुनाव में दमोह नगरपालिका में सिद्धार्थ मलैया ने अपना ग्रुप बनाकर उम्मीदवार उतारे थे। जिसके कारण बीजेपी को नुकसान हुआ था।
पार्टी की जिम्मेदारी निभाएंगे
घर वापसी के बाद बीजेपी नेता सिद्वार्थ मलैया ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष मेरी घर वापसी हुई है। भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश नेतृत्व ने हमें स्वीकार किया है। इसके लिए मैं पार्टी नेतत्व का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो दायित्व देगी हम उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें