Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महावीर जयंती : बालक काम्प्लेक्स जैन मंदिर में निकली शोभायात्रा

महावीर जयंती : बालक काम्प्लेक्स जैन मंदिर में निकली शोभायात्रा   



सागर। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बालक काम्प्लेक्स तिली सागर में महावीर जयंती पर बालक काम्प्लेक्स की शोभायात्रा महावीर स्वामी के 2622 वे जन्म कल्याण पर मंदिर जी के नवनिर्मित विमान जी की शोभायात्रा निकली गई । सांस्कृतिक एवं मीडिया प्रभारी समीर जैन ने बताया की विमान जी को जैन श्रावक अपने कंधो पर लेकर चले जिनकी मंगल आरती जैन श्रद्धालयो ने अपने घरो पर उतारी । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुनील जैन जैसीनगर ने बताया कि यह मंदिर जी का नवनिर्मित विमान है जिसे एक दिन पूर्व ही वे और कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी जयपुर से लेकर आये है ।। इस शोभायात्रा में मंदिर कमेटी के सुनील जैन जैसीनगर डॉ बी सी जैन महिंद्र सिंघई डॉ विजय सोंधिया डॉ अतुल जैन अखिलेश बड़कुल अनिल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।।इस अवसर पर बालक काम्प्लेक्स के जैन धर्मप्रेमीबंधुओं के द्वारा इस शोभायात्रा में जिन्होंने हिस्सा लिया उनमे कमलेश जैन नर्सरी रमेश जैन डॉ एन के जैन दयाचंद दादा जी सुधीर ,भरतेश,संजय ,अंकित पुजारी .डॉ राजेश जैन ,आनंद , प्रियंक,सुरेन्द्र जैन, योगेश सिंघई ,अमित ,डमरू लाल ,महेंद्र जैन ( अप्पू घर ) अनिल जैन (ऋतू मेडिकल ) सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।। इसके पूर्व प्रातः सकल जैन समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा में पाठशाला के बच्चों के द्वारा एक झांकी प्रस्तुत की गई । जिसकी सभी लोगो ने प्रशंशा की ।। इस झांकी को प्रस्तुत करने में महिला मंडल ने अपनी अहम् भूमिका अदा की उनमे विशेष रूप से रीना  जैन ज्योति जैन निशा भाईजी मेघा जैन आत्मज्योति जैन ममता जैन संगीता चौधरी ,अनीशा , सुनीता ,पार्वती ,संध्या ,अंजलि ,डॉ आशा जैन ,संगीता ,रश्मि सहित अनेक महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया । पूजा अर्चना के सभी कार्यक्रम पंडित ऋषभ जैन के सानिध्य में सम्पन हुए ।।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive