Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महावीर जयंती: आकर्षक झाकियों के साथ निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा,अनेक कार्यक्रम आयोजित

महावीर जयंती: आकर्षक झाकियों के साथ निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा,अनेक कार्यक्रम आयोजित

सागर 3 अप्रैल. जैन धर्म के वर्तमान शासन नायक और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर  भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति एवं दिगंबर जैन पंचायत सभा और सकल जैन समाज के तत्वाधान में कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झंाकियो के साथ निकाली गई. 
   लगभग सवा किमी लंबे इस जुलूस में 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. आचार्य विहर्षसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में  शुरू विमान शोभायात्रा कीर्ति स्तंभ, लच्छू तिराहा, वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड, माता मढिय़ा, विजय टॉकीज चौराहा, मस्जिद, कटरा बाजार, तीनबत्ती, कोतवाली रोड, सराफा बाजार, इतवारा बाजार, दत्त मंदिर, मोराजी पहुंची. जहां पर मान स्तंभ मे विराजमान श्रीजी और विमान जी

 विराजमान श्रीजी का का अभिषेक और शांतिधारा हुई. मोराजी में आचार्य श्री के मंगल प्रवचन हुए. वर्णी भवन मोराजी से विमान शोभायात्रा चल समारोह  वापस चकराघाट, तीन बत्ती, परकोटा वन वे रोड से होता हुआ वापस कटरा नमक मंडी स्थित मंदिर जी पहुंचा. जहाँ पर श्रीजी का अभिषेक हुआ. शांति धारा का सौभाग्य मुकेश जैन ढाना, सुरेंद्र जैन मालथौन, राजकुमार पडेले, शरद जैन को प्राप्त हुआ.  चल समारोह मार्ग पर जगह-जगह श्रीजी की श्रृद्धालुओ ने आरती उतारी. 


अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर के श्रीजी के विमान की अगवानी की. जुलूस में 2 दर्जन से अधिक झांकियां शामिल थी. इन झांकियों में अहिंसा धर्म, हथकरघा, मंदिरों की मॉडल, तप कल्याणक आदि शामिल थी. भजन कीर्तन मंडलियों में तारण तरण जैन समाज के भजन गायक अनुराग समैया, नीलेश समैया भजनों की प्रस्तुति देते चल रहे थे. लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर समाज, राजनीतिक दलों और जैनेतर समाज द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया. चल समारोह में विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, मुकेश जैन ढाना, राजकुमार मिनी, अनिल नैनधरा, मुकेश पारस, इंद्रकुमार नायक, वीरेंद्र मालथौन, देवेंद्र जैना, डॉ राजेश जैन, विकास जैन, चक्रेश सिंघई, प्रकाश जैन, संदीप बहेरिया, प्रशांत जैन, तरुण कोयला, अभिनय जैन पंप, श्रेयांश जैन, अरूण जैन, मनोज जैन, कैलाश सिंघई, अशोक पिडरूआ, अशोक शाह, अशोक फुसकेले, प्रदीप जैन,अमित जैन, राजीव जैन, सुकमाल जैन, संजय दिवाकर, सुदीप जैन, मनोज लालो, एसके जैन सहित बडी संख्या मे महिला पुरूष, युवक युवतियां बच्चे बुजुर्ग शामिल हुए.


 दिगंबर जैन पंचायत सभा के पदाधिकारियों ने कटरा में मंच लगाकर जुलूस का स्वागत किया और मंच पर सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, निर्देशक महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, सुरेंद्र मालथौन, कपिल मलैया, दिनेश बिलहरा, रश्मि रितु, मुकेश सराफ, सौरभ घड़ी, मनीष नायक, अजित समैया मौजूद  रहे. 
  गौराबाई जैन मंदिर के नीचे सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा नि:शुल्क औषधालय का शुभारंभ  किया गया. विधायक शैलेंद्र जैन, पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना और निर्देशक संतोष घड़ी के द्वारा किया गया. इस औषधालय में चिकित्सक डॉ महेंद्र जैन सुबह 9 से 11 तक अपनी सेवाएं प्रतिदिन देंगे. इस कार्यक्रम में राकेश चाचा, देवेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, नवीन जैन, अशोक पिड़रूआ, मनोज बंगेला, रश्मि रितु, राजकुुमार पडेले, संजय शास्त्री मौजूद रहे.  पारसनाथ जैन मंदिर के प्रांगण में दिगंबर जैन पंचायत सभा ने एक कूलर लगवाया है,  जिसका संचालन जैन पंचायत सभा के द्वारा होगा.


 विधायक और सभा के अध्यक्ष के द्वारा उद्घाटन किया गया. यह कूलर समाजसेवी और पंचायत सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मालथौन के परिवार ने लगवाया है. उद्घाटन कार्यक्रम में आदि लोग उपस्थित थे. पंचायत सभा के द्वारा 1 सप्ताह के भीतर राधा टॉकीज चौराहा और बीएस जैन धर्मशाला के सामने बड़ा बाजार में वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। यह कूलर महामंत्री कपिल मलैया और संरक्षक नेवी जैन  के द्वारा लगवाए जा रहे हैं इनका भी संचालन जैन पंचायत सभा सागर करेगी।
महावीर जयंती पर मिष्ठान वितरण हुआ 
महावीर जयंती पर दिगंबर जैन पंचायत सभा के द्वारा जुलूस के समापन पर मिष्ठान का वितरण कराया।

समाजसेवी नारायण जैन ने अप्सरा अंडर ब्रिज के सामने लगभग 4 से 5000 लोगों को जैन समाज के सहयोग से निशुल्क भोजन कराया। इस कार्यक्रम में भी जैन समाज के अनेक समाजसेवियों ने वहां पहुंचकर उनके प्रयास की प्रशंसा की
तारण जैन समाज की भजन मंडली भी साथ चल रही थी प्रसिद्ध गायक अनुराग समैया के भजनों पर लोग थिरक रहे थे उनका साथ नीलेश समैया भी दे रहे । 
 बाहुबली कॉलोनी से भी सैकड़ों लोगों ने जुलूस में पहुंचकर भाग लिया
गोपालगंज में जैन समाज ने श्रीजी की विमान यात्रा प्रमुख मार्ग से निकाली मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष मुकेश सराफ ने ने बताया कि चांदी के विमान में श्रीजी की शोभायात्रा का जगह.जगह स्वागत हुआ और लोगों ने आरती की इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुरेश महेरिया मुनीमए महामंत्री डॉ वीरेंद्र जैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
भगवान महावीर जी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर गौरा बाई दिगंबर जैन मंदिर परिसर में वर्णी चिकित्सा निलय ;आयुर्वेदिक चिकित्सालयद्ध एवं वाटर कूलर का शुभारंभ विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन जी के किया गयाए इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत के संरक्षक संतोष जैन घड़ीए अध्यक्ष मुकेश जैन ढानाएकार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र जैनएएड रश्मि ऋतु जैनए  राकेश जैन चच्चाएकपिल मलैयाए श्रीकांत जैनएपराग बजाजएपराग जैन उपस्थित थे.

सागर में मूक पक्षियों के लिए महावीर जयंती सार्थक बनाई विधायक शैलेंद्र जैन ने: आचार्य विहर्ष सागर जी महराज*


 भगवान महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें आचार्य श्री 108 विहर्श सागर जी महराज ससंघ का मंगल सानिध्य रहा शोभा यात्रा का स्वागत विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा सपरिवार मंच लगाकर किया गया जिसमें विधायक श्री जैन ने तपती गर्मी को देखते हुए जीव दया भाव से पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु मिट्टी के सकोरो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की पक्षी देश की अमूल्य सम्पदा हैं। इनसे ही धरती की हरियाली सुरक्षित रहेगी, ये पक्षी जीवित रहेंगे तो यह धरती प्रसन्न रहेगी,हमारा कर्तव्य है कि हम इन तमाम पशु-पक्षियों की रक्षा करें, सेवा करें, वस्तुतः यही सच्ची धार्मिकता है यही भगवान महावीर स्वामी का संदेश हैं जीव दया की भावना और जियो और जीने दो के मूलमंत्र को आत्मसात कर आज इस पावन अवसर पर सकोरे वितरित किए गए हैं एवं सभी से आग्रह किया गया की इस तपती गर्मी में मुख पशु पक्षियों के लिए हम सभी पर्याप्त दाना पानी का प्रबंध करें ।

आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महराज ने जमकर आशीर्वाद दिया
शोभा यात्रा के दौरान पूज्य आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महराज ससंघ विधायक शैलेंद्र जैन के मंच के पास पहुंचे और सकोरों का अवलोकन कर कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन ने पक्षियों के लिए महावीर जयंती सार्थक बनाई हैं यही महावीर जयंती मानने का मुख्य उद्देश्य है की सभी मिलकर सभी जीवों के कल्याण के लिए कार्य करें साथ ही आचार्य श्री ने विधायक जैन को सप्तनीक और उनके साथियों को मंगल आशीष दिया।

सकोरा प्राप्त कर सभी ने की प्रसंशा

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर शोभा यात्रा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने सकोरा प्राप्त कर जमकर श्री जैन की प्रशंसा की एवं जीव संरक्षण का संकल्प लिया। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive