Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हो एफआईआर दर्ज▪️हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने दिया ज्ञापन#bageshwardham

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हो एफआईआर दर्ज
▪️हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने दिया ज्ञापन

#bageshwardham

सागर,28 अप्रैल 2023। बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट पर प्रसारित किए गए बयान जिसमें उन्होंने क्षत्रिय हैहय वंशियों के भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में विवादित कथन किया है इसको लेकर सागर के हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

      यह बोले थे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री




ज्ञापन में कहां गया है की धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान सहस्तबाहू अत्याचारी बताया है व हैहय वंश के क्षत्रिय राजाओं का भी अपमान किया है। जिससे हैहय वंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज व ताम्रकार समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। गौरतलब है की ओबीसी वर्ग के कई क्षत्रिय समाज भगवान सहस्त्रबाहु को अराध्य के रूप में पूजते है।

ताम्रकार समाज के अध्यक्ष  उमाशंकर ताम्रकार, ने कहां की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर दर्ज हो हम अपने अराध्य का अपमान सहन नहीं करेंगे।
कल्चुरी समाज के निखिल चौकसे ने कहा की भगवान सहस्त्रबाहु का वर्णन भागवत पुराण, हरिवंश पुराण और विष्णु पुराण सहित कई पुराणों में आया है। वे भगवान विष्णु के सुदर्शन अवतार है व देश में कई समाजों के अराध्य है प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जानबूझ कर उनका अपमान किया है जिससे समस्त हैहय वंशीय समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।  उनेक खिलाफ कानूनी मामला पंजीबद्ध होना चाहिए। 
 

पंकज मुखरया ने कहां की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे व्यक्ति जिन्हें कई लोग सुनते है उनके द्वारा शास्त्र वृतांतो के विरुद्ध भगवान सहस्तबाहू के बारे में गलत टिपण्णी करना हमें स्वीकार नहीं  माफी मांगनी चाहिए। 

ये रहे मोजूद

इस मौके पर कल्चुरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप चौकसे, ताम्रकार समाज के अध्यक्ष उमाशंकर ताम्रकार, एड शिवकुमार ताम्रकार, सुबोध ताम्रकार, धन्नलाल ताम्रकार, राकेश राय, पंकज मुखराया, नाथूराम राय, नीलेश राय, सुनील बिंचू चौकसे, मनोज राय, राहुल राय, सन्नी चौकसे, अजीत चौकसे, सुबोध ताम्रकार, बलराम राय, सुनील चौकसे, शैलेंद्र राय,  सुनील ताम्रकार, सुनीत ताम्रकार, नयन ताम्रकार, मीडिया प्रभारी, संजय ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, शिवराम ताम्रकार, सुनील ताम्रकार, निक्की राय, राजकुमार तमक्रार,  संजय चौकसे, संजय राय, कमलेश राय रहली, विजय ताम्रकार, राजेश ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार, भरत ताम्रकार, नरेश राय, आदि अनेकों हैहय वंशी समाज के लोग उपास्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive