केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल का निधन
नरसिंहपुर,30 अप्रैल,2023 । केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल उम्र 32 साल का आज रविवार 30 अप्रैल निधन हो गया। ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मौत बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे मोनू अपने कमरे में गये थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने पतासाजी की।
बताया जाता है कि मोनू कमरे में मृत पाए गए। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई है।बताया जाता है कि मोनू का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हुआ है। मोनू पर अपराधिक मामले भी दर्ज है। कुछ दिन पहले ही उनको एक मामले में जमानत मिली है।
निधन पर जताया शोक
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल के निधन पर सीएम शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत ने शोक व्यक्त किया है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने ट्वीट किया कि
केंद्रीय मंत्री श्री @prahladspatel जी के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक श्री @jalamsing_patel जी के सुपुत्र श्री मणिनागेंद्र मोनू पटेल के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति दें और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करे।
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का ट्वीट
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @prahladspatel के भतीजे एवं नरसिंहपुर विधायक श्री @jalamsing_patel के सुपुत्र मोनू पटेल के असमय निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें व शोकमय परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें