मॉडल आईटीआई भवन का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने: वाटर कूलर एवं आर ओ सिस्टम प्रदान किया

मॉडल आईटीआई भवन का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने:  वाटर कूलर एवं आर ओ सिस्टम प्रदान किया


सागर,19 अप्रैल 2023 .  विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई का निरीक्षण किया,उन्होंने लगभग 24 करोड़ रूपए की लागत से बने मॉडल आईटीआई की नवीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया उन्होंने आईटीआई के लिए अपनी ओर से एक आर ओ सिस्टम और वाटर कूलर प्रदान किया, उल्लेखनीय है की विधायक जैन के प्रयासों से तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय दीपक जोशी ने सागर की आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में चयनित किया था इसके अंतर्गत यह भवन सारे ट्रेड के लिए नई मशीनरी नई तकनीक उपलब्ध कराई गई है इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में 2 करोड़ की मशीनरी, कंप्यूटर विभाग में 1.6 करोड़ के सिस्टम, टर्नर ट्रेड में 77 लाख की मशीनरी, मोटर मैकेनिक 24 लाख रुपए ,वेल्डर ट्रेड के लिए 26 लाख की मशीनरी,,डीजल मैकेनिक ट्रैक्टर मैकेनिक,ट्रैक्टर,पावर ट्रिलर, फील्ड मास्टर रेफ्रीजरेशन, एयर कंडीशनर में 24 लाख की मशीनरी सहित बहुत सी आधुनिक नई मशीनें आईटीआई को प्राप्त हुई है l
भवन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, हस्तांतरण के पहले विधायक शैलेंद्र जैन ने भवन का फाइनल निरीक्षण किया, जो कुछ कमियां निरीक्षण के दौरान पाई गई है उनको पूर्ण करने के निर्देश दिए, जगह जगह अस्त व्यस्त फैले हुए समान को हटाने के निर्देश दिए, बिल्डिंग में लीकेज की समस्या पर उन्होंने बिल्डिंग की छत पर पानी भरकर एक सप्ताह तक परीक्षण करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित विद्यार्थियों से भी चर्चा की और आधुनिक सुविधाओं को लेकर उनका अनुभव पूछा।
उन्होंने बताया की मात्र 10% कार्य बचा हुआ है इसे अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, कुछ स्थानों पर बाउंड्रीवाल टूट गई है उसे दुरुस्त करने तथा विधिवत चौकीदार के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
पिछले निरीक्षण के दौरान बच्चो ने पीने के पानी की शिकायत की थी उनकी शिकायत पर अमल करते हुए हमने वहां पर पेयजल की स्थाई समस्या के निदान के लिए लगभग ₹1 लाख की लागत से बोर करा रहे हैं और आज अपनी तरफ से एक वाटर कूलर आर ओ यहां प्रदान किया गया है। निरीक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य सुनील देसाई रमन दुबे दीपक बोहरे, श्रीवास्तव ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा कुछ विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive