Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बंडा : ओलावृष्टि से बर्बाद फसल को देखा पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर ने ▪️ तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र


बंडा :  ओलावृष्टि से बर्बाद फसल को देखा पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर ने 
▪️ तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र


बण्डा।  बण्डा विधानसभा के शाहगढ़ ब्लॉक के हल्का नम्बर 34 भीकमपुर रैयतवारी ग्राम पंचायत एवं आसपास के इलाके में विगत दिनों 25 मिनिट तक  भीषण ओलावृष्टि हुई , जिससे किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई । भीषण ओलावृष्टि की सूचना पाकर पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर  भीकमपुर आबाद एवं रैयतवारी के किसानों  अधिकांश गांव के खेत देखने पहुँचे , जहाँ ओलावृष्टि से हुये भीषण नुकसान को देखकर बहुत दुःखी हुये एवं किसानों को ढांढस बंधाते हुये उनके नुकसान का शत प्रतिशत मुआवजा दिलवाने के आश्वासन दिया।  

साथ ही मीडिया से चर्चा करते हुये इस संबंध में बण्डा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं कलेक्टर  को वास्तु  स्थिति से अवगत कराया। साथ ही कलेक्टर से आग्रह किया कि बंडा विधानसभा के अधिकांश गांव में ओलावृष्टि एवं बारिश से फसल खराब हो गई है उनका तत्काल सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए । 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive