Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक निधि के कार्य समय-सीमा में पूरे नही और गुणवत्ताहीन ▪️पूर्वमंत्री हर्ष यादव ने दिया धरना

विधायक निधि के कार्य  समय-सीमा में पूरे नही और  गुणवत्ताहीन 
▪️पूर्वमंत्री हर्ष यादव ने दिया धरना


देवरी कला,25 अप्रैल 2023 । सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्रके  केसली ब्लॉक में विधायक निधि सहित अन्य मदवार स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण ना कराए जाने एवं गुणवत्ताहीन कार्य न कराए जाने के संबंध में विधायक हर्ष यादव ने समस्त कांग्रेसियों के साथ हाथ में काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जनपद पंचायत केसली मुख्यालय की ग्राम पंचायत केसली में विगत वर्ष 2014-15 से आज दिनांक तक विधायक विकास निधि मद अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों में अधिकतर कार्य लम्बे समय से अधूरे व अ प्रारंभ स्थिति में है स्वीकृत कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक एवं लगातार मौखिक निर्देशों के बाद भी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण नहीं किया जा रहा है। साथ ही मुद्रांक शुल्क मद से वर्ष 2017-18 में स्वीकृत निर्माण कार्यों में बेहद गुणवत्ताहीन एवं समय-सीमा में पूर्ण नहीं कराया गया है। मुद्रांक शुल्क मद से स्वीकृत सभी मंगल भवनों के गुणवत्ता की जाँच कराते हुए समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। क्षेत्र के निर्माण कार्यों के संबंध में लगातार त्रैमासिक समीक्षा बैठक एवं जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत वार बैठक में संबंधित जनपद पंचायत CEO एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री, सहित संबंधित सचिव / प्रभारी सचिवों को विधायक निधि मद एवं मुद्रांक शुल्क मद से स्वीकृत कार्यो की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाने के मौखिक / लिखित निर्देश प्रदाय करने के बाद भी लगातार निर्देशों की अवहेलना की जा रही है।

विधायक विकास निधि मद / मुद्रांक शुल्क मद सहित अन्य मदवार स्वीकृत कार्यो में लगातार लापरवाही / वित्तीय अनियमितताए करने एवं निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण ना कराते हुए गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे ताकि क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो सकें।

 धरना प्रदर्शन में उमेश खेंहुरिया,शिवराज सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव अरेले, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन लोधी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ठाकुर,नंदकिशोर अरेले, अनिल सिंघई,नरेशजैन तेंदूडाबर, अंशुल मिश्रा,चंद्रभान दीवान, हरिशंकर विश्वकर्मा,मुकेश सोनी,निरंजन सिंह, भरत तिवारी,अरविंद साहू, शत्रुघन साहनी, श्रीकृष्ण सोनी सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने में शामिल रहे।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com