Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस ने मुस्लिमों को न तालीम दी न तरक्की - मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल हेतु एक करोड़ की स्वीकृति

कांग्रेस ने मुस्लिमों को न तालीम दी न तरक्की - मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल हेतु एक करोड़ की स्वीकृति

 
खुरई। 60 साल के राज में कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को न तालीम दी, न घर दिया, न इलाज दिया। उनको झूठा डर दिखाकर कांग्रेस उनका वोट लेते रही। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर योजना में मुस्लिम तबके को बराबरी से फायदा मिल रहा है। मोदी जी का मुस्लिम समाज को संदेश है कि एक हाथ में कुरान रखें और दूसरे में कंप्यूटर तभी देश और समाज आगे बढ़ेगा। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के मुस्लिम आबादी बहुल वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल बनाने के लिए एक करोड़ की स्वीकृति दी। 60 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया और 15 लाख की लागत से बनी बीटी रोड का लोकार्पण किया। वार्ड में दो हाईमास्ट लाइटें एक हफ्ते में लगाने, दो दिन के भीतर पानी के लिए बोरवेल खोदे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर खुरई के मुस्लिम समुदाय के लगभग 75 प्रमुख नागरिकों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी की सदस्यता ली। इनमें से कई कांग्रेस के पूर्व पार्षद,पूर्व किसान कांग्रेस नगर अध्यक्ष, सब्जी मंडी अध्यक्ष, पूर्व जिला सचिव एनएसयूआई, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस, पूर्व अल्पसंख्यक प्रभारी जैसे पदाधिकारी रह चुके हैं। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तुलादान करके मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का इस्तकबाल किया और भाजपा के प्रति अपनी वफादारी का वचन दिया। स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने हिस्सेदारी की।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि खुरई की मुस्लिम समाज देशभक्त और बड़े हृदय वाली समाज है। यहां कभी सामुदायिक वैमनस्य सामने नहीं आया। खुरई का मुस्लिम समुदाय शिवजी की शाही बारात, रामनवमीं और हनुमान जयंती की शोभायात्राओं के लिए स्वागत द्वार लगा कर हिस्सेदारी करते लगाते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में हो रहे विकास कार्यों का लाभ बिना भेदभाव के मुस्लिम तबके को भी मिला है यही कारण है कि मुस्लिम बहुल इलाकों के पोलिंग बूथों पर यहां भाजपा जीत रही है।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नारे ’सबका साथ सबका विकास’ को भाजपा सरकार ने मूलमंत्र मान कर योजनाएं बनाई और लागू की हैं। पीएम आवास, आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी धर्म और जातियों को मिल रहा है। लाडली बहना योजना में मुस्लिम समाज की सभी बहनों को लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज हमारे देश में 80करोड़ की आबादी को मुफ्त अनाज मिल रहा है और सीमा पार पाकिस्तान में  आटे और रोटी के लिए भगदड़ों में कुचल कर महिलाओं और बच्चों की जानें जा रही हैं। आज पाकिस्तान की जनता भी कह रही है कि काश पाकिस्तान में भी एक नरेन्द्र मोदी जी होते।


मुस्लिम समाज के कई युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में बल्लू राईन, सुलेमान राईन, कौसर अली, फारूक कुरैशी, बबलू जैकी, गुलाम रसूल, चुन्ना राईन, इरशाद राईन, असलम राईन, कपील खान, लालू राईन, कालू राईन, स्माईल राईन, नख्खू खान, रसीद कुरैशी, मंसून खान, असलम राईन, गोलू राईन, समीर राईन, राजा बूट हाउस, अनस राईन, कालू राईन शहीद कुरैशी फरीद मम्मा, फेजान राईन, समीर राईन, शारीक राईन, कादर, शारूख, इमाम खान, कमाल, तालिब, कैफ, शहबाज, जगदीश, गब्बर कुरैशी, जफर खान, नसीम राईन, नसीम, बसीर, बजीर राईन, वसीर राईन, नासिर राईन, वसीम राईन, शाकिर राईन, अफसर राईन, इस्लाम राईन, शान कुरैशी, बाबू सलाम, शकील अंकल, मुन्ना राईन, नस्सू मम्मा, अकरम राईन, मौसिम राईन, अनफ, भूरे राईन, अलताफ, रासिद, राजा, फरान, आकिव, फिरदौस राईन, गफूर चच्चा, नजीर चच्चा, छोटे राईन, इलवास राईन, ओमकार चंदेल, अनुज महाराज, काशीराम मिस्त्री, शाकिर राईन, अक्के अली, समीर, राजा, फरीद, युनिस खान, हासिर भाई, अकबर कुरैशी
हरी अहिरवार, दीपक अहिरवार, जयकुमार अहिरवार, काशीराम अहिरवार, राजा अहिरवार, नवीन अहिरवार, परसोत्तम अहिरवार, मनोज अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, बिट्टू अहिरवार, जगदीश अहिरवार, बसंत अहिरवार, भगवान सिंह, निरंजन कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, बल्ली कुशवाहा महेन्द्र कुशवाहा शामिल हैं।
कार्यक्रम में पार्षद राशिद वेग, हाजी कय्युम, हाजी जीलानी, हाजी गफ्फार, राजु खान, मुबीन खान, डॉ. इम्तियाज, रहीम राईन, अजीज बाबा, अनवर अली, सरफराज खान, शकी चच्चा, गुलाम रसूल, चाँद कुरैशी, वकील राईन, कल्लू मासाब, शेख जीशात, इशरत अली, साजिद पठान, आसिफ राईन, बलराम यादव, नीटू अजमानी, रश्मि सोनी, कमलेश राय, रणधीर सिंह, सचिन असाटी , मनोज दुबे, देशराज यादव, जयकुमार मुल्ला, बाला प्रसाद, राजाराम साहू रफीक कुरैशी रफीक खान उपस्थित थें।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive