Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दम

जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दम 

तीनबत्ती न्यूज
सागर दिनांक 7 अप्रेल 2023 : सूर्यविजय अखाड़े में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। हनुमान जयंती के दिन अखंड रामायण पाठ के साथ हवन पूजन कर श्री देव बजरंग बली की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई एवं अगले दिन शुक्रवार को राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा में चयन हेतु जिला स्तरीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा का आयोजन विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान प्रदेश कुश्ती संघ उपाध्यक्ष श्री आनंद विस्वकर्मा, सूर्यविजय अखाडा के खलीफा श्री रामेश्वर ननहोरिया एवं खलीफा श्री सुरेश सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग के 25 खिलाडियों ने अपने दाव अपनाएं। खिलाडियों ने अपने दाव-पेंच लगाकर अपना दम आजमाया। किसी ने ढाक, बंगड़ी लगाई तो किसी ने भारनदाज, धोवीपछाड़ से अपने प्रतिद्वन्दी को हराया। 
सागर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती खेल के इस आयोजन के दौरान पहलवान खिलाडियों के दाव-पेंच को देखने हेतु सूर्यविजय अखाड़ा प्रांगण में दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

बेहतर खेल का प्रदर्शन कर इन्होंने प्राप्त किया स्थान

बालिका वर्ग में प्रथम
40 किलोग्राम में किस्मिता
43 किलोग्राम में सुहानी
46 किलोग्राम में श्रेया
49 किलोग्राम में शैली
53 किलोग्राम में सत्य मौर्या सागर 
57 किलोग्राम में रूचि साहू बीना 
61 किलोग्राम में मेघा कुशवाहा 
69 किलोग्राम में विधि यादव बीना


 बालक वर्ग में प्रथम
45 किलोग्राम में कृष्णा यादव 
48 किलोग्राम में पवन बंसल बीना
51 किलोग्राम में मनोज
55 किलोग्राम में यसवर्धन यादव
60 किलोग्राम में चक्रधारी यादव 
71 किलोग्राम में आर्यन यादव 
ग्रीको रोमन में
45 किलोग्राम मयूर यादव
92 किलोग्राम में आर्यन रेकवार 
71 किलोग्राम में केतन कश्यप


इस प्रतियोगिता के अलग-अलग वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान खिलाड़ियों को 13 से 15 अप्रेल तक जबलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सागर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों का मैडल पहना कर सम्मान किया गया एवं विभिन्न अखाड़ों के खलीफा उस्ताद का सम्मान भी सूर्यविजय अखाड़ा में आयोजन के दौरान किया गया।

 आयोजन के सफल आयोजन पर समस्त अतिथियों, जिले के विभिन्न अखाड़ों के अंडर-17 वर्षीय खिलाड़ी पहलवानों को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करने वाले खलीफा उस्ताद एवं उपस्थित खिलाडियों और अन्य नागरिकों का सूर्य विजय अखाड़ा ट्रस्ट ने आभार माना। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री केशव सोनी, श्री अंकित दीक्षित निर्णायक मंडल में मनीष यादव, नरेन्द्र सोनी, डब्बू पहलवान, प्रतीक सोनी, महिला कुश्ती प्रशिक्षक जय श्री राठौर, महेंद्र यादव बीना आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive