मकरोनिया के जग्गू यादव हत्याकांड के दो आरोपियों की जमानत खारिज
▪️निष्कासित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन अभी फरार,
सागर,3 अप्रैल 2023 । मकरोनिया क्षेत्र के चर्चित जगदीश यादव उर्फ जग्गू हत्याकांड के दो आरोपियों आषीष मालवीय और लकी गुप्ता की जमानत अर्जी सागर कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस जघन्य हत्याकांड के तीन इनामी आरोपी बीजेपी से निष्कासित नेता मिश्री चंद गुप्ता, उसके दो भाई जितेंद्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता अभी भी फरार है। इन पर आईजी ने दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनको फरार हुए पूरे 100 दिन हो चुके है । लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
जमानत अर्जी खारिज
जग्गू हत्याकांड के गिरफ्तार दो आरोपियों आषीष मालवीय और लकी गुप्ता की जमानत अर्जी - 167(2) द.प्र.स के तहत जमानत पर रिहा किया जाने हेतु न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीष, सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उनके द्वारा यह निवेदन किया गया था कि थाना प्रभारी द्वारा अधूरी जानकारी के साथ 173 (8) द.प्र.स. में जॉच जारी रखते हुये अभियोग पत्र जारी किया गया और मामले में महत्वपूर्ण दस्तावेज जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किये गये है जिस आधार पर आरोपी जमानत का लाभ प्राप्त करने के हकदार है ।
न्यायालय द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुने वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण दृष्टांत प्रस्तुत करते हुये विरोध किया कि अभियोजन द्वारा सभी महत्वपूर्ण तथ्य साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किये गये है। मामले में 173 (8) द.प्र.स. में विवेचना जारी है तथा कुछ आरोपी अभी फरार है। न्यायालय द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुनने के उपरांत आरोपीगण द्वारा प्रस्तुत 167 (2) द.प्र.स. के तहत प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त किया गया। शासन की ओर से पैरवी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री दिनेष सिंह चंदेल द्वारा की गई ।
क्या था मामला
22 दिसंबर की रात में मकरोनिया थाना अंतर्गत चौराहे पर गुरूवार-शुक्रवार की देर रात निकाय चुनाव की रंजिश के चलते जगदीश यादव की भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता व उनके परिजनों ने कार से कुचलकर हत्या कर दी सोनू यादव की रिपोर्ट पर आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता एवं आशीष मालवीय के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं 302,323, 294, 506, 147, 148, के तहत मामला दर्ज किया गया। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। इस हत्याकांड को लेकर जमकर बवाल मचा था।
प्रशासन ने मिश्री चंद की होटल जयराम को बुलडोजर से जमीदोंज कर दिया था।
_____________
इस हत्याकांड की खबरे पढ़ने क्लिक करे
________
_______
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें