मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: सागर जिले में 98 हजार आवेदन
▪️सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएं : सीएम
▪️प्रातः नौ बजे तक पंजीयन कार्य शुरू हो
सागर, 02 अप्रैल 2023 : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया सतत क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल 98,521 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए हैं।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक नगरीय निकाय में 41,913 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 56,608 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए।
शिविर में गड़बड़ करने वालों पर होगी कार्यवाही : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के लिए लगाए जा रहे शिविरों में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना के प्रावधानों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। ऐसे शिविरों में कुछ तत्व बहनों को योजना में अधिक राशि देने के वायदे कर बहकाने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता हुई तो शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का दोषी मानकर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा लाड़ली बहना के संबंध में चर्चा की। अनेक जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।
सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रदेश के ऐसे जिलों जो अन्य प्रांतों की सीमा से लगे हुए हैं, वहाँ प्रदेश के बाहर के आवेदक योजना का लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे प्रयास नियम विरूद्ध हैं, ऐसे आवेदनों को किसी भी स्थिति में स्वीकृत नहीं किया जाएगा। गलत जानकारी देकर पड़ोसी राज्यों के आवेदक योजना का लाभ नहीं ले सकते। सीमावर्ती जिले में यह ध्यान रखें कि बाहर के आवेदक न आएं। कलेक्टर्स ऐसे मामलों पर नजर रखकर आवश्यक कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के लिए आधार लिंक बैंक खातों को आवश्यक माना गया है। इसके लिए किए जा रहे कार्य में सभी का सहयोग मिल रहा है। रामनवमी के त्यौहार के दिन भी जिलों में आवेदन पत्र भरे गए। अनेक जिलों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐसे जिलों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न माध्यमों से योजना का अच्छा प्रचार हुआ है। योजना की जानकारी ग्राम-ग्राम तक पहुंचाने के लिए दीवार लेखन उपयोगी माध्यम है। अनेक जिलों में वॉल पेंटिंग का उपयोग कर बहनों को योजना के प्रावधान बताए जा रहे हैं, यह प्रशंसनीय प्रयास है। शहरी क्षेत्रों में सोशल मीडिया के उपयोग से भी इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में लाखों बहनों तक जानकारी पहुँची है। प्रदेश में योजना के प्रपत्र भरवाने का कार्य भी तेज हो चला है। एक अभियान के रूप में इस कार्य को किया जा रहा है। आज दिनाँक तक 32 लाख से ज्यादा बहनें योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन कर चुकी हैं।
जनप्रतिनिधियों ने बताया योजना के लिए दिख रहा है उत्साह, सुझाव भी मिल रहें नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने योजना को महिलाओं के सम्मान एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सशक्त कदम बताया।
श्री सुशील तिवारी ने बताया कि नगर निगम के प्रयासों से और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह योजना बहुत सफल होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर रही हैं। नगरीय क्षेत्र में मातृ शक्ति में उत्साह है, ऐसी क्रांतिकारी योजना के लिए अनेक जनप्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को साधुवाद दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
बहिनों के खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी खोले जाएंगे
पोस्ट आफिस के साथ संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं के खाते खोले जा रहे हैं। अधीक्षक मुख्य डाकघर ने इस संबंध में बताया कि प्रधान डाकघर में प्रतिदिन महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। पोस्ट आफिस द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने की कार्यवाही ऑनलाइन की जाती है। जिले भर में पोस्टमैन घर-घर जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में महिलाओं के खाते खोल रहे हैं। सभी खाते जीरो बैलेंस में खोले जा रहे हैं।
डाक अधीक्षक ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का नेटवर्क पूरे जिले में विस्तारित है। इसमें लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं के डीबीटी खाते खोले जा रहे हैं जिसमें किसी भी डायरेक्ट बेनीफिट स्कीम की राशि प्राप्त की जा सकेगी। हितग्राहियों को पेपरलेस बैंकिंग के क्यूआर कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन खाता खोलना बहुत आसान है। केवल दो से पाँच मिनट की अवधि में मोबाइल एवं बायोमेट्रिक डिवाइस से किसी भी व्यक्ति का खाता खुल जाता है। खाता खोलने के लिए आधार पंजीयन तथा समग्र आईडी का होना आवश्यक है। हितग्राही के मोबाइल में ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोला जाता है।
लाड़ली बहना योजना का प्रशिक्षण दिया ,आजीविका सीएलएफ पदाधिकारियों को
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें