Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई नगरपालिका का बजट पेश ,333 करोड़ के विकास कार्य होंगे

खुरई नगरपालिका का बजट पेश ,333 करोड़ के विकास कार्य होंगे



खुरई। नगर पालिका परिषद् खुरई में बुधवार 5 अप्रैल को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई ने वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट पेश किया, जिसे परिषद् ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बजट में अनुमानित व्यय राशि 368.80 करोड़ रूपए रखी गई है, जो अधिकांशतः निर्माण कार्यों पर व्यय होगी।नगर पालिका कार्यालय के सभाकक्ष में मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुए परिषद् के सम्मेलन में वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया।


 बजट में निम्नलिखित विकास कार्य में विभिन्न सामुदायिक भवन निर्माण, टीनशेड निर्माण, सामुदायिक शौचालय, विधायक निधि द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण, शमशान घाट, शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, पार्क, जल आपूर्ति, मूर्ति स्थापना, आडीटोरियम, कम्पोटिंग प्लांट, व्यायाम शाला, विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड निर्माण, प्रकाश व्यवस्था हेतु लाईट पोल, मीट मार्केट, अम्बेडकर संग्रहालय, नाला व नाली निर्माण, पेवर्स ब्लॉक, तलैया निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, तालाब सौंदर्यीकरण, हाट बाजार, सोलर पावर प्लांट, फू्रट जोन, गौशाला निर्माण, रैन बसेरा, किला सौंदर्यीकरण, नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन, कायाकल्प योजना, एसडीआरएफ योजना नाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी एवं एएचपी, अमृत योजना, सीएम इन्फ्रा, एनयूएलएम योजना और संजीवनी क्लीनिक के लिए तीन सौ करोड़ रूपए से अधिक का प्रावधान रखा गया है। बजट में अनुमानित आय और व्यय को रखी गई राशियों से 2.27 लाख रूपए की बचत अनुमानित है।
नगर पालिका परिषद के बजट सम्मेलन में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह सहित समस्त पार्षदगण उपस्थित थे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive