Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केशरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु 27 अप्रैल को धरना–प्रदर्शन

केशरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु 27 अप्रैल को धरना–प्रदर्शन

सागर ,3 अप्रैल, 2023 .मध्यप्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के आह्वान पर मध्य प्रदेश के हर शहर मैं केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने हेतु 27 अप्रैल को विशाल धरना प्रदर्शन एवं रैली
 केसरवानी नगर सभा अध्यक्ष श्री पहलाद केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के आह्वान पर मध्य प्रदेश के हर शहर मैं केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने हेतु 27 अप्रैल को विशाल धरना प्रदर्शन एवं रैली के रूप में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने हेतु केसरी सदन सदर बाजार सागर में केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा बैठक संपन्न हुई .
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कटरा नमक मंडी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस हेतु सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण समाज के प्रत्येक घर-घर जाकर समाज के सभी लोगों से आवाहन करेंगे कि वह अपने पूरे परिवार एवं बच्चों सहित धरना प्रदर्शन एवं रैली मैं उपस्थित  होंगे एवं समाज का प्रत्येक व्यक्ति 27 अप्रैल 1:00 से 4:00 तक अपना व्यापार बंद रखेंगे! इस संबंध में एक बैठक 9 तारीख दिन रविवार को शाम 5:00 बजे भीतर बाजार स्थित श्री राम अखाड़ा मैं रखी जाएगी
इसके तत्पश्चात बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 और 25 दिसंबर को सागर में परिचय सम्मेलन कराया जाएगा इसकी रूपरेखा आगामी बैठक में होगी। वीसी बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकमल केसरवानी राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश केसरवानी प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता केसरवानी केसरवानी वै नगरसभा अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति केसरवानी तरुण सभा अध्यक्ष श्री विकास केसरवानी पूर्व नगर सभा अध्यक्ष श्री राजेंद्र नेताजी पूर्व तरुण सभा अध्यक्ष श्री अमित केसरवानी एवं समाज के सभी सदस्य गण एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए नगरसभा महामंत्री श्री राम नारायण केसरवानी  ने सभी का धन्यवाद किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive