Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : तेज शुरुवात के बाद धीमी पड़ी एवेंजर्स क्लब की टीम ,सुभाष क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 5 विकेट से जीता मुकाबला

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : तेज शुरुवात के बाद धीमी पड़ी एवेंजर्स क्लब की टीम ,सुभाष क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 5 विकेट से जीता मुकाबला


सागर ,01 अप्रैल,2023। नगर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता में शनिवार को हुए मुकाबले में सुभाष क्रिकेट क्लब ने एवेंजर्स क्लब को 5 विकेट से हरा दिया।
उल्लेखनीय है कि, शहर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के निर्देशन में सागर सिटी स्टेडियम में महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल 16 अप्रैल को होगा। 

एकजुट होकर खेली सुभाष क्रिकेट क्लब की टीम, आसानी से जीता मैच


प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी एवेंजर्स क्लब की टीम से खिलाड़ी दिनेश प्रताप ने नाबाद रहकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 रन जड़ दिए और टीम का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर पहुंचा दिया। जिसके बाद 89 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुभाष क्रिकेट क्लब की टीम से जयदीप, अरुण और कुक्कू चौरसिया की सधी हुई पारी के बदौलत 8.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए और जीत हासिल कर ली। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।


शनिवार को महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच के 
मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुरषोत्तम चौरसिया (कल्पधाम) , तिली वार्ड पार्षद श्री मनोज चौरसिया,  ट्रैफिक डीएसपी अखिलेश तिवारी, श्री सिद्धार्थ पंडा ( डिंपी भाई), श्री उमेश यादव ( समाजसेवी ) उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, कार्यक्रम के संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री शालीन सिंह, श्री विकास केसरवानी, श्री आशीष चतुर्वेदी,


 श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री मनोज रैकवार, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री शुभम सागर, श्री रोहित तिवारी, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive