एलीवेटेड कॉरिडोर एवं स्मार्ट रोड का महापौर व निगमायुक्त ने किया निरीक्षण
▪️एलीवेटेड कॉरिडोर के सभी 180 गर्डर हुए लांच
सागर, 18 अप्रेल, 2023 ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चकराघाट से दीनदयाल चौराहे तक निर्माणाधीन एलीवेटेड कॉरिडोर के प्रगति कार्यों एवं स्मार्ट रोड-1 का सागर महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं निगम परिषद सदस्यों के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्य श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री रुपेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री धर्मेंद्र खटीक, श्री शैलेश जैन, श्री अमन चौरसिया, श्री रिशांक तिवारी, श्री रीतेश तिवारी, श्री विशाल खटीक, श्री राजकुमार पटेल आदि उपस्थित रहे।
निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने एलीवेटेड कॉरिडोर के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करते हुए बताया की एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण हेतु कुल 180 गर्डर लांच किए जाने थे जो की सफलतापूर्वक लांच किए जा चुके हैं। गर्डर लांच के पहले जमीन पर मिट्टी की जाँच कर गड्ढे किए गए व अलग-अलग लगभग 5 मीटर से 13 मीटर गहराई तक कुल 348 पाइल तैयार किए गए। इन पाइल पर कुल 46 पाइल कैप बनाकर पीयर तैयार किए गए। सभी 46 पीयर पर पीयर कैप तैयार होने के पश्चात विभिन्न स्थलों पर कास्ट किए गए गर्डर इन पर लांच किए गए हैं। इसके ऊपर बनाएं जाने वाले 1071 मीटर डेक स्लेब में से लगभग 772 मीटर का निर्माण किया जा चुका है। कॉरिडोर के दोनों छोरों पर एप्रोच रोड हेतु सब ग्रेड का कार्य किया जा चुका है। चकराघाट के पास पाथ-वे की कनेक्टविटी बनाएं रखने हेतु अंडरपास का निर्माण किया गया है। 1.26 किलोमीटर लम्बाई एवं 14 मीटर चौड़ाई के इस एलीवेटेड कॉरिडोर पर पाथ-वे निर्माण, क्रेस बैरियर निर्माण, रोड की फ़ाइनल लेयर, और लाइटिंग आदि शेष कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किए जा रहे हैं जल्दी ही एक सुविधाजनक सुंदर एलीवेटेड कॉरिडोर रहवासियों हेतु लोकार्पित किया जा सकेगा। इसके साथ ही तिली चौराहे से दीनदयाल चौक तक बनाई जा रही स्मार्ट रोड-1 के अतिक्रमण हटाकर फोर लेन सड़क का निर्माण सुव्यवस्थित डिवाइडर सहित किया जा रहा हैं डिवाइडर पर पोल लगाकर स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं। डक्ट ड्रेन आदि का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। इस मार्ग की सभी पुलियों का भी निर्माण किया जा चुका है पेबर लगाने आदि का कार्य प्रगति पर है जल्दी ही इस सड़क का निर्माण भी पूरा होगा।
महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने एलीवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए इसके दोनों छोरों पर बनने वाले जंक्शन सहित कॉरिडोर की विस्तार से जानकारी ली एवं कहा की इस कॉरिडोर से जहाँ एक ओर शहर के यातायात दवाब को कम किया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर इस पर खड़े हो कर नागरिक स्मार्ट शहर के अदभुत नजारे का आनंद ले सकेंगे। चकराघाट पर अंडर पास जैसी सुविधाओं के मिलने से घाट पर आने वाले नागरिक सहजता से धार्मिक एवं अन्य कार्यों हेतु एक ओर से दूसरी ओर आ-जा सकेंगे। व्यवस्थित रोटरी जंक्शन से शहर के ट्रेफिक को सुगमता से व्यवस्थित किया जा सकेगा।
चकराघाट और इसके आस-पास से लगे करीब 20 वार्डों के नागरिक इस एलीवेटेड कॉरिडोर का उपयोग कर दीनदयाल चौक से होते हुए सीधे बस स्टैंड, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, कलेक्टरेट, कचहरी, तहसीली आदि अन्य स्थलों की ओर कम समय में पहुंच सकेंगे और उन्हें कार्यों को पूर्ण करने में समय की बचत से आसानी होगी। इसके साथ ही पाथ-वे पर पैदल भ्रमण कर इसकी सुंदर लाइटिंग आदि के साथ नागरिक शहर की सुंदरता का भी आनंद ले सकेंगे। इसके निर्माणकार्य पूर्ण होने पर परकोटा का ट्रैफ़िक लगभग 60 प्रतिशत डायवर्ट होगा और एलीवेटेड कॉरिडोर व स्मार्ट रोड जैसी चौड़ी व व्यवस्थित सड़कों से सागर शहर के नागरिकों को सुंदर सड़कों के साथ ही सुगम व सुरक्षित यातायात का लाभ मिलेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें