छत्तीसगढ़ में आचार्य संघ का प्रवेश 15 अप्रैल को
सागर,14 अप्रैल,2023 : संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का विहार इन दिनों सर्वोदय जैन तीर्थक्षेत्र अमरकंटक से डोंगरगढ़ स्थित जैन तीर्थक्षेत्र चंदगिरी की ओर चल रहा है आज 15 अप्रैल को आचार्य संघ का मंगल प्रवेश छत्तीसगढ़ राज्य में हो जाएगा।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ सानिध्य में सर्वोदय जैन तीर्थक्षेत्र अमरकंटक में 25 मार्च से 1 अप्रैल तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन हुआ था और 7 अप्रैल को आचार्य संघ का विहार वहां से पुनः चंदगिरी के लिए हो गया 14 अप्रैल को आहारचर्या मध्यप्रदेश में बैगा आदिवासी के लिए जाने जाने वाला थारपथरा ग्राम में हुई थी रात्रि विश्राम मध्य प्रदेश के अंतिम ग्राम भेरकी में हो रहा है 15 अप्रैल को सुबह 1 किलोमीटर बाद छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश होगा उल्लेखनीय है आचार्य संघ के 30 अप्रैल तक चंद्रगिरी डोंगरगढ़ पहुंचने की संभावना है चंद्रगिरी में नया जैन तीर्थक्षेत्र बन रहा है और यहां पर भी इस वर्ष के अंत तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन होगा छत्तीसगढ़ का यह पहला जैन तीर्थक्षेत्र होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें