Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के अभिषेक ने इटली के मिलान में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड▪️1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फुट खींचा▪️देखे: वीडियो

सागर के अभिषेक ने इटली के मिलान में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

▪️1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फुट खींचा
▪️देखे: वीडियो

तीनबत्ती न्यूज
सागर के अभिषेक चौबे के नाम इस हफ्ते एक नया विश्व कीर्तिमान हुआ। इटली के कैनेल-5 चैनल पर 18 अप्रैल 2023 को इटली के प्रसिद्ध शो "लो शो डि रिकॉर्ड" पर अभिषेक ने नया विश्व कीर्तिमान बनाया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के इस शो में अभिषेक ने अपना पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस शो में अभिषेक ने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फुट से अधिक खीच कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस शो को इटली के फेमस टीवी होस्ट और पूर्व सांसद गैरी स्कोटी ने होस्ट किया, अभिषेक के रिकॉर्ड में गैरी स्कूटी के साथ गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मैक्रो फ्रीगट्टी और लोरेंजो वेल्ट्री मौजूद रहे।
                 

                Vदेखे वीडियो



इटली में हुई शूटिंग

इस साल फरबरी 2023 में अभिषेक को इस शो में आमंत्रित किया गया था। इसकी शूटिंग इटली के मिलान शहर में फरबरी में हुई थी और प्रसारण इस हफ्ते 18 अप्रैल को हुआ। जहा अभिषेक के साथ दुनिया के कुछ बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड होल्डर्स भी शामिल थे (जिनमे स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान, इटली सहित दुनिया के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड होल्डर्स आमंत्रित गए थे)।

जाने अभिषेक चौबे  को / पिता  अवधेश कुमार चौबे।
आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से b.com की है और गौर यूथ फोरम के सदस्य है।
उम्र - 25 साल
घर - राजीव नगर कॉलोनी, तिली वार्ड, सागर


.पिछले रिकॉर्ड- 
1) 2017 में शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। (इसे ही इटली में 1294 किलो की गाड़ी खीच कर तोड़ा गया है)
2) 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com