श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में एक साथ बैठे 1100 यजमान
सागर 25 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार को महायज्ञ में व्यास नगर में यज्ञाचार्य द्वारा यजमानों को यज्ञ के पूर्व शिक्षा दी गई जिसमें हवन यज्ञ में बैठने के नियम बतलाये गये किस तरह नियमों का पालन करके यजमानों को पूर्ण रीति नीति के अनुरासार हवन यज्ञ में बैठना है। शाम को यजमानों के लिये हवन यज्ञ मंडप में मंत्र उच्चारण के साथ प्रवेश कराया गया तथा पूर्ण विधि विधान एवं पूजा अर्चना कर चारों वेदों की पूजा करायी गई कलश यात्रा में लाये गये नर्मदा जल से शिवजी का जल अभिषेक कराया गया। इस अवसर पर भजन मंडलियों द्वारा 24 घंटे श्री सीताराम नाम जप का पाठ किया जा रहा है।
यज्ञ शाला में 1100 यजमान जोड़े सहित बैठे आज से हवन आहुतियां शुरू की जायेंगी। श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, कुंवर सिंह ठाकुर, राजकुमार बरकोटी सहित यज्ञ समिति ने विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं महायज्ञ की व्यवस्थाओं का चहुं ओर निरीक्षण किया। मेले में लगी दुकानों तथा बच्चों ने झूलों का लुफ्त उठया क्षेत्रवासियों ने मेले में जमकर खरीदी की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, यज्ञशाला तथा मेले की व्यवस्थाओं में अपना सहयोग करते नजर आये। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यज्ञ समिति के सदस्य एवं पुलिस कर्मी क्षेत्र में मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें