Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी देश की शान : डा0 संजीव सराफ

नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी देश की शान :  डा0 संजीव सराफ

सागर,10 अप्रैल ,2023 । नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी का उपयोग कर कोई भी पाठक किसी भी विष्य से संबंधित पाठ्य साम्रगी को एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है। खास बात यह है कि यह पूर्ण रूप से निशुल्क मिलती है। यह लाइब्रेरी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी आयु वर्गो के पाठकों की अभिरूचि के आधार पर सूचना  उपलब्ध कराने की दिशा में बेहद ही लाभदायक सिद्ध हो रही है तथा इसमें आज की स्थिति में लगभग एक करोड़ पाठ्य साम्रगी उपलब्ध है। 
उक्त जानकारी शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में छात्राओं के लिए आयोजित  व्याख्यान में उप पुस्तकालय अधिकारी डा0 संजीव सराफ ने साझा करते हुए नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी को देश की शान बताया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उच्च शिक्षा अतिरिक्त संचालक डा0 सुनील श्रीवास्तव ने भारत सरकार के इस अभिनव शैक्षणिक पोर्टल के उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम संयोजक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रमुख डा0 शैलेष आचार्य एवं लाइब्रेरियन डा0 गुलाब देवी ने नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी से जुड़ने के लिए छात्राओं का पंजीयन कराया। संचालन प्रगति बिल्थरिया एवं आभार राखी खटीक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा0 नवीन गिडियन, डा0 नरेन्द्र सिंह ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive