SAGAR: खुले आम नकल, पर्यवेक्षक बैठे थे बेंच पर, लापरवाह शिक्षक को किया निलंबित▪️ परीक्षा केंद्र और केंद्राध्यक्ष बदले गए▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

SAGAR: खुले आम नकल,  पर्यवेक्षक बैठे थे बेंच पर,  लापरवाह शिक्षक को किया निलंबित

▪️ परीक्षा केंद्र और केंद्राध्यक्ष बदले गए

▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज
सागर 14 मार्च 2023। माध्यमिक शिक्षा मंडल  द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा  के तहत 14 मार्च को केन्द्र क्रमांक  241064 शा. उमावि बिलहरा (पुराना भवन) का आकस्मिक निरीक्षण संयुक्त लोक शिक्षण  द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान  डेस्क पर पास-पास बैठे हुए दो परीक्षार्थी  निखिल रजक रोल नंबर 122440611 एवं  अमन रोल  नंबर 132440627 के द्वारा कक्षा 10वीं संस्कृत विषय प्रश्नपत्र की परीक्षा में नकल करते पाये गये।  ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षक श्री पवन गर्ग, प्राथमिक शिक्षक बैंच पर बैठे हुये पाये गये। कक्ष पर्यवेक्षक की अपने पदों के निर्वहन में उदासीनता एवं घोर लापरवाही बरती गई है। उनका यह कृत्य परीक्षा अधिनियम  102 एवं म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के भाग-3 के उपनियम (1), (2) एवं (3), के विपरीत होकर गंभीर कदावरण की श्रेणी में पाया गया है।
     सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1906 के नियम 9 के तहत श्री गर्ग प्राथमिक शिक्षक, शासकीय बालक प्राथमिक शाला बिलहरा वि.ख. जैसीनगर को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय संकुल केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि केसली वि.ख. केसली जिला सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
                                           
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा पुराने भवन का केंद्र अध्यक्ष को बदला गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा पुराना भवन का माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वी एवं 10वी की बोर्ड परीक्षा का केंद्र अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से बदला गया है ।
     जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अनुमोदन के पश्चात केंद्र क्रमांक 2410 64  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा पुराने भवन में पूर्व में श्री अनिल कुमार मिश्रा व्याख्याता शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली को केंद्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया था उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है ।इनकी स्थान पर श्री प्रदीप सिंह लोधी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामाखेड़ी को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें