Sagar news: सम्पत्ति कर न जमा करने वाले बकायादारों को कुर्की वारंट जारी करें : निगमायुक्त ▪️सागर के कई नामी गिरामी परिवारों पर लाखो का संपत्ति कर बकाया

Sagar news: सम्पत्ति कर न जमा करने वाले  बकायादारों को कुर्की वारंट जारी करें : निगमायुक्त 
▪️सागर के कई नामी गिरामी परिवारों पर लाखो का संपत्ति कर बकाया

सागर दिनांक 13 मार्च 2023 :  नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने सभी 48 वार्डों में संपत्तिकर की बकाया राशि जमा कराने हेतु शिविर लगाने, अनाउंसमेंट कराने मुनादी आदि कराने के सख्त निर्देश सभी टैक्स कलेक्टरों को दिए। वे स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम  के टैक्स कलेक्टरों के साथ आयोजित बैठक में सभी 48 वार्डों में बकाया संपत्तिकर राशि की वार्ड वार समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान  जिन वार्डों के टैक्स कलेक्टरों ने कम बसूली की है उनपर इनक्रीमेंट रोकने व निलंबन जैसी कार्यवाही कराने के भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा की शासन के निर्देशानुसार नगर निगम के समस्त करों की समय से और शतप्रतिशत तक बसूली हमें कराना है करों से प्राप्त राशि से शहर विकास के कार्यों में मदद मिलती है। ऐसे बकायादार जो बार-बार नोटिस देने के बाद भी संपत्तिकर नहीं भर रहे हैं उनको तत्काल कुर्की वारंट जारी कर एक सप्ताह में उनकी चल अचल सम्पत्ति की कुर्की कराने की कार्यवाही करें। टीम वर्क करें आवश्यकता पड़ने पर टीम के साथ महिला अधिकारीयों को भी नियुक्त कर सम्पत्तिकर बसूली में तेजी लाएं।


इनकी चल-अचल सम्पत्ति होगी कुर्क

 कटरा वार्ड में अग्रवाल धर्मशाला 7,95,236/- बकाया, बक्फ बोर्ड, हरिसिंह गौर वार्ड में मोहिनी सुशील कुमार, माला मोहिनी
जवाहर गंज वार्ड में सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट 9,71,339/- बकाया, तारणतरण ट्रस्ट जैन मंदिर 11,27,238/- बकाया, ऊषा द्वारका अग्रवाल 70,379/- बकाया, राजेश मदनमोहन केशरवानी 62,149/-बकाया, मोतीलाल किशनलाल चौरसिया 43332/- बकाया, महादेव गौरीशंकर केशरवानी 43332/- बकाया, सीताराम रज्जन लाल चौरसिया 47577/- बकाया, परकोटा वार्ड में यूशुफ अली कॉम्प्लेक्स 3,13,029/- बकाया, जगदीश तिवारी 1,42,000/-बकाया,  राधाकृष्ण गिरधारीलाल नाथूराम चौरसिया ट्रस्ट 48270/- बकाया, तिली वार्ड में सुरेश रामशिरोमणि शुक्ला 34095/- बकाया, हरिचरण पन्नालाल झा 23214/- बकाया, विनयकुमार रामनारायण चौबे 16602/-बकाया, राजेंद्र कुमार राजोरिया 17445/-बकाया, दुर्गा/मनोज कुमार कपूरचंद जैन 17509/- बकाया, खुमान लाला राम यादव 12286/- बकाया, मधुकर शाह वार्ड में सत्य बाबा / सुभाष बाबा  26506/- बकाया, तखत सिंह हरिसिंह 31692/- बकाया, शास्त्री वार्ड में राजेश रतनलाल साहू 1,38,012/- बकाया, चंद्रेश कुमार प्रेमचंद जैन 93,347/- बकाया, ज्योति /राजेश सोनी 47780/- बकाया, अनुज कुमार राकेश जैन 50,165/- बकाया, बाबूलाल हजारी लाल साहू 86,023/- बकाया, गोपलगंज वार्ड में जुगलकिशोर सेन 64,429/- बकाया, संतोष कुमार अनिलकुमार/गोविन्द प्रसाद श्रीवास्तव 30,160/- बकाया, रामसेवक/ गणेशप्रसाद शर्मा 35347/- बकाया, आनंद कुमार अंविका प्रसाद चौबे 44686/- बकाया, भगवानगंज वार्ड में विकास वीरसिंह राठौर, राधेलाल माहेश्वरि 1,22,000/- बकाया, शिवरानी केशरवानी हर्षित बैल्डिंग, शिवाजी वार्ड में जगदीश रतनलाल साहू 24085/- बकाया, सुनीता राजेंद्र दुबे 30088/- बकाया, वृंदावन वार्ड में मदनगोपल वृंदावन नगाईच 79894/- बकाया, ताराचंद सुखलाल जैन 77096/- बकाया, संतोष कंन्छेदीलाल तिवारी 55950/- बकाया, आशीष हरिचरण चौरसिया 26550/- बकाया, सुभाषनगर वार्ड में लीना/हेमचंद /जितेन्द्र जैन 1,65,603/- बकाया, कोमल प्रसाद गंगाप्रसाद गोरेलाल एवं छोटीबाई 1,44,844/- बकाया, योगेश्वर विद्यालय शिक्षा समिति 1,05,221/-बकाया, हेमचंद/कोमलचंद जैन 60,447/- बकाया, भगतसिंह वार्ड में पुरषोत्तम भाई जेठा भाई 1,37,567/- बकाया, बोस्की मिश्रा अमित मिश्रा 100628/- बकाया, विनीता विजयकुमार केशरवानी 90992/- बकाया, अनिल कुमार लक्ष्मीचंद केशरवानी 90,905/- बकाया, अब्दुल हजीज अब्दुल सलाम शेर अली 74494/- बकाया, बीहरीलाल सुमन्त साहू 67383/- बकाया, इतवारी वार्ड में महताबसिंह परमानंद जगमोहन दांगी 34634/-, मदरो चेला सितारा, धर्मचंद कुंदन लाल जैन, अली मु नूर मुहम्मद, लाजपत पुरा वार्ड में चंद्रकांता रूप ठाकुर महावत सिंह 79512/- बकाया, राजीवनगर वार्ड में सेठ भगवान दास सोभालाल जैन 225000/- बकाया, राजकुमार जैन 117000/- बकाया, मोहनलाल गुप्ता 45000/-, कृष्णाबाई स्व शंकरलाल शुक्ला 35000/-, गणेशीबाई रामप्रसाद शर्मा, रूप नारायण प्रेमलता साहू 38000/-, देवेंद्र पेट्रोल पंप 3,22,215/- बकाया 
शामिल हैं।

उक्त सभी से बकाया संपत्ति कर की बसूली हेतु कुर्की के नोटिस जारी किए गए थे जिसके बाद भी सम्पत्ति कर नहीं जमा कराया गया है ऐसे सभी बकायादारों को कुर्की वारंट जारी करने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जा रही है एक सप्ताह के भीतर टैक्स जमा न कराने की स्थिति में उक्त सभी बकायादारों की चल-अचल सम्पत्तियों की कुर्की दिनांक 21 मार्च 2023 को की जावेगी और बकाया संपत्ति कर की बसूली की जावेगी। बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी श्री ब्रजेश तिवारी सहित जोन प्रभारी एवं सभी वार्डों के टैक्स कलेक्टर उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें