Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: नगर निगम के कर संग्राहको द्वारा कम वसूली▪️46 संग्राहको को मिली चेतावनी, दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी,सिर्फ तीन का काम सही

Sagar: नगर निगम के कर संग्राहको द्वारा कम वसूली
▪️46 संग्राहको को मिली चेतावनी, दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी,सिर्फ तीन का काम सही 


सागर,2 मार्च,2023. नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा राजस्व विभाग के अंतर्गत बकाया करों की वसूली कार्य की समीक्षा लेकर बैठक  50 प्रतिषत से कम वसूली लाने वाले कर संग्राहकों और राजस्व निरीक्षकों को करों की कम वसूली करने पर चेतावनी दी गई कि अगर उनके द्वारा 10 मार्च तक 50 प्रतिषत से कम वसूली की गई तो संबंधित कर संग्राहक सहित संबंधित वार्डो के राजस्व निरीक्षको की दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी।
वित्तीय वर्श समाप्ति को देखते हुये निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा बकाया निगम करों जिनमें बाजार विभाग, दुकान किराया व प्रीमियम, जलकर , संपत्तिकर एवं अन्य सभी कर जो निगम के बकाया है उनको वसूलने हेतु विगत माह से लगातार प्रयास तेज कर दिये है इसके लिये निगम के बड़े बकायादारों को कुर्की के नोटिस दिये गये है, और अगर उसके बाबजूद भी उनके द्वारा बकाया राषि को जमा नहीं किया जाता है तो उन बकाया दारों के नाम भी समाचार पत्रों में प्रकाषित कराये जायेंगे, क्योंकि बकाया निगम करों को जमा ना करने से उसका सीधा असर नगर के होने वाले विकास कार्यो पर पड़ता है जिनसे पूरी जनता प्रभावित होती है।
निगम आयुक्त द्वारा ली गई समस्त कर संग्राहकों की बैठक में वार्डवार वसूली कार्य की समीक्षा के दौरान केवल 3 कर संग्राहकों जिनमें श्री रमाकांत मिश्रा, विकास उपाध्याय और ओमप्रकाष चैरसिया को छोड़कर बाकी कर संग्राहकों की वसूली 50 प्रतिषत से कम पाये जाने पर उन्हें 10 मार्च तक 50 प्रतिषत से अधिक वसूली लाने के निर्देष दिये, अन्यथा की स्थिति में संबंधित वार्ड के कर संग्राहकों के साथ-साथ राजस्व निरीक्षकों की दो वेतन वृद्वि रोक दी जायेगी।

इन्हें दिये गये वेतन वृद्वि रोकने के दिये नोटिस

राजस्व निरीक्षक डी.पी.मिश्रा, सुरेष लारिया सहित करसंग्राहक षैलेन्द्र जड़िया, दुश्यंत राय, कमलेष यादव, संतोश ठाकुर, जुझारसिंह ठाकुर, मो.सादिक, सुभाश साहू, षिवकुमार प्यासी, राजेष जाटव, भूपेन्द्र साहू, सुरेष नामदेव, विक्रम साहू, प्रदीप तिवारी, राजेन्द्र मलैया, प्रहलाद साहू, प्रमोद हजारी, अखिलेष्वर नाथ षुक्ला, चंद्रकांत तिवारी, राकेष यादव, अख्तर अली, दीपक साहू, माधव चढार, प्रदीप द्विवेदी, हरीनारायण श्रीवास्तव, चंद्रषेखर गुरू, रविषंकर पटैल, मकबूल मकरानी, परशौत्तम मिश्रा, सरनाम बघेल, लच्छू पटैल, गोपाल तोमर, चंद्रभान चैबे, राजेन्द्र दुबे, आनंद केषरवानी, संजय पाठक, बृजेष प्यासी, अभय सेन, रघुवीर जाटव, अनुराग दुबे, मूरत रजक, राकेष तिवारी, चंद्रषेखर साहू, प्रमोद पांडेय, श्रीराम चैरसिया एवं राकेष / प्रभुदयाल तिवारी षामिल है।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive